Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर टाइम बम केस: कोर्ट में नहीं पहुंचा CID का गवाह, 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई; पांच हो चुके पक्षद्रोही

    By Arun Kumar JhaEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 11:50 AM (IST)

    Muzaffarpur Time Bomb Case मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया मुहल्ला में 10 फरवरी की रात छापेमारी कर मो . जावेद अहमद के घर से तीन टाइम बम व मादक पदार्थ जब्त किए गए थे । इस मामले में सोमवार को सीआइडी की ओर से गवाह को पेश नहीं किया गया। अब अदालत मामले की सुनवाई पांच अक्टूबर को करेगी।

    Hero Image
    टाइम बम मामले में पांच अक्टूबर को अगली सुनवाई

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : टाइम बम मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-तृतीय के कोर्ट में सोमवार को सीआइडी की ओर से गवाह को पेश नहीं किया गया।

    अब कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए पांच अक्टूबर को अगली तिथि तय की है। इससे पहले इस मामले में सीआइडी की ओर से कोर्ट में पांच गवाहों को पेश किया गया था।

    पांचों गवाह घटना की जानकारी होने से मुकर गए थे। विशेष लोक अभियोजक के अनुरोध पर कोर्ट ने पांचों को पक्षद्रोही करार दिया था।

    घर से मिले थे तीन टाइम बम व मादक पदार्थ

    10 फरवरी की रात मिठनपुरा थाने के तीनकोठिया मुहल्ला स्थित मो. जावेद के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने टाइमर व इलेक्ट्रॉनिक सर्किट युक्त तीन टाइम बम, पांच खोखा, स्मैक तैयार करने वाला छह सौ ग्राम ठोस पदार्थ, सौ पुड़िया स्मैक व चार मोबाइल जब्त किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। उसका भाई अहमद अली जैकी फरार हो गया था। 13 मार्च को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया था। दोनों जेल में बंद हैं।

    दोनों के विरुद्ध विस्फोटक व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोप तय कर कोर्ट में सत्र विचारण चल रहा है। जावेद व जैकी इस मामले में आरोपित हैं। सीआइडी ने इस मामले में करीब 15 लोगों को गवाह बनाया है।

    यह भी पढ़ें - न्याय में देरी: बिहार के ये लोग जवानी में बने आरोपित, बुढ़ापे में हुआ फैसला; दो की तो हो चुकी मौत

    सांसें चल रहीं थींं, वह रोया भी... मौत से पहले थमा दिया गया नवजात का मृत्यु प्रमाणपत्र; स्वजन ने किया हंगामा

    comedy show banner
    comedy show banner