Muzaffarpur Road: मुजफ्फरपुर में 3 सड़कों की बदल जाएगी सूरत, बजट फाइनल; यहां देखें रूट चार्ट
लंबे समय से टूटी सड़कों की समस्या से परेशान मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहर की तीन सड़कों का निर्माण 58.70 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शहर के वार्ड 41 व 42 अंतर्गत कालीबाड़ी रोड का 26.68 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण किया जाएगा। वार्ड 48 में सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शहर की तीन सड़कों एवं नालों का निर्माण 58.70 लाख की लागत से कराया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने चयनित एजेंसियों को कार्यादेश जारी किया है। तीनों सड़क के जर्जर होने के कारण लोग लंबे समय से हिचकोले खा रहे हैं।
शहर के वार्ड 41 व 42 अंतर्गत कालीबाड़ी रोड का 26.68 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य किया जाएगा।
वार्ड 48 में इन जगहों पर बनेगी सड़क
- वार्ड 48 अंतर्गत जंगली माई स्थान मिठनपुरा टेलीफोन एक्सचेंज से डमरू तिवारी के घर तक 26.52 लाख की लागत से सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा।
- इसके अलावा वार्ड एक अंतर्गत दादर पुलिस लाइन में गुप्ताजी की आटा चक्की से राहुल सिंह के घर तक 5.50 लाख की लागत से सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा।
- कार्य की जिम्मेदारी बालेंद्र राय इंटरप्राइजेज को दी गई है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कार्यादेश जारी करते हुए तेजी से काम करने को कहा है।
मोतिहारी : नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक
नगर निगम के सभागार में शनिवार को बोर्ड की विशेष बैठक मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निविदा के नियम और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजन-02 पर विचार-विमर्श किया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पार्षदों ने योजनाओं से संबंधित अपने-अपने विचारों को रखा।
नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक।
- पार्षद संजू कुमार निषाद ने कहा कि वार्डों के अधिकांश नाला, सड़क व स्लैब टूट गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कहा कि इससे संबंधित योजनाओं का विभागीय स्तर क्रियान्वयन किया जाए।
- पार्षद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उनके वार्ड में पूर्व में सरकार के तरफ से दलितों को आवास मिला था। उन आवासों की स्थिति एकदम जर्जर हो गई है। उसे मरम्मत कराई जाए।
आयुक्त सौरभ सुमन ने सदन में मौजूद पार्षदों को प्रधानमंत्री आवास योजना-02 के तहत अपने वार्डों में सर्वे की सूची वार्ड पार्षदों को निगम में उपलब्ध कराने के लिए कहा।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत गरीब आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों का सर्वे कर उसकी सूची उपलब्ध करा दें, ताकि गरीबों को आवास का लाभ दिलाया जा सके।
आयुक्त ने बताया कि आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों की सूची संबंधित वार्ड के पार्षद अपने पर्यवेक्षण में तैयार करेंगे। इसके साथ ही संयुक्त रूप से अपने वार्ड में सर्वेक्षण उपरांत एक भी आवासहीन एवं भूमिहीन परिवार की सूची निगम कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की वार्ड पार्षद के मासिक भत्ता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में उपनगर आयुक्त गुरू शरण, पार्षद संजय उर्फ धीरज जायसवाल, मुजाहिद आलम, मुकुल श्रीवास्तव, जयलाल सहनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।