Expressway: बिहार को मिली दो और एक्सप्रेसवे की सौगात, 3 राज्यों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी; यहां देखें रूट चार्ट
Expressway In Bihar बिहारवासियों पर केंद्र सरकार मेहरबान है। इसी महीने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात मिल सकती है। दो एक्सप्रेसवे पर केंद्र सरकार इसी महीने मुहार लगा सकती है। इन दो एक्सप्रेसवे के निर्माण से तीन राज्यों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। एक एक्स्प्रेसवे छह लेन का बनेगा। जिसकी लंबाई 650 किलोमीटर होने वाली है। यह एक्सप्रेसवे पटना को भी टच करेगी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार वासियों को केंद्र सरकार जल्द ही एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। माना जा रहा है कि एकसाथ दो एक्सप्रेस-वे की सौगात मिल सकती है।
बिहार के दो एक्सप्रेस वे के एलायनमेंट (मार्गरेखन) पर इसी महीने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) की मुहर लग जाएगी।
रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे के लिए प्रस्तावित एलायनमेंट पर एमओआरटीएच की एलायनमेंट कमेटी को इस माह निर्णय लेना है। दोनों एक्सप्रेस वे तीन-तीन राज्यों से बिहार को तीव्र संपर्कता मिलेगी।
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे के प्रस्तावित एलायनमेंट में बिहार के इन जिलों को लाभ
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे को आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा। इस सड़क से न सिर्फ बिहार को पश्चिम बंगाल स्थित हल्दिया पोर्ट की सीधी संपर्कता हासिल होगी बल्कि हल्दिया पोर्ट से नेपाल के लिए होने वाले कारोबार को भी गति मिलेगी।
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे छह लेन में बनना है और इसकी लंबाई 650 किमी है। इस सड़क के एलायनमेंट में बिहार का पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, नालंदा, शेखपुरा, जमुई और बांका जिला शामिल है।
बांका से यह एक्सप्रेस वे झारखंड की ओर बढ़ जाएगा और फिर हल्दिया तक जाएगा। बिहार के नौ जिले इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं। इस लिहाज से यह विशेष रूप से बिहार में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
एनएचएआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलायनमेंट पर मुहर लगने के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ होगी।
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे का बड़ा हिस्सा बिहार से होकर गुजर रहा
- गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे के प्रस्तावित एलायनमेंट का ड्राफ्ट भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एलायनमेंट कमेटी के पास पहुंच चुका है।
- प्रस्तावित एलायनमेंट के तहत इस एक्सप्रेस वे का बड़ा हिस्सा बिहार से होकर गुजर रहा। गोरखपुर के रिंग रोड से यह शुरू हो रहा।
- वहां से यह पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिला होते हुए पश्चि्म बंगाल को पहुंचेगा। यह सड़क भी तीन जिले क्रमश: यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल को आपस में जोड़ रही।
मोकामा- मुंगेर ग्रीनफील्ड फोर लेन सड़क के एलायनमेंट को मिली है मंजूरी
हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोकामा-मुंगेर ग्रीन फील्ड फोरलेन सड़क के एलायनेंट को अपनी मंजूरी प्रदान की है। इस प्रोजेक्ट का मामला भी अब जमीन अधिग्रहण की ओर बढ़ा है। इस सड़क को बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।