Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में दो जगह आरओबी का टेंडर फाइनल, शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:21 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में रामदयालु और गोबरसही आरओबी के निर्माण के लिए टेंडर फाइनल हो गया है। पुल निर्माण निगम ने रचना कंस्ट्रक्शन और हरदेव कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया है। वहीं सादपुरा आरओबी का टेंडर रद्द कर दिया गया है जिसे जल्द ही दोबारा जारी किया जाएगा। इन पुलों के बनने से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में दो जगह आरओबी का टेंडर फाइनल, शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बहुप्रतिक्षित रामदयालु और गोबरसही समपार फाटक बनाने के लिए रविवार को टेंडर फाइनल कर लिया गया। पुल निर्माण निगम लिमिटेड के पटना स्थित कार्यालय में यह प्रक्रिया पूरी हुई। इसकी जानकारी देते हुए वरीय परियोजना अभियंता ई.रूबी रानी ने बताया कि गोबरसही के लिए बिहार के दानापुर खगौल की रचना कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और रामदयालु आरओबी के लिए झारखंड के हरदेव कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. को टेंडर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सादपुरा आरओबी का टेंडर रद हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दो ही बीडर शामिल हुए थे। इसमें से एक टेंडर कागजात के अभाव में अस्वीकृत कर दिया गया था। इसके बाद मात्र एक टेंडर रह गया तो विभागीय नियमानुसार इसे रद कर दिया गया है। अब दोबारा सादपुरा आरओबी के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

    इसे लेकर मुख्यालय से अप्रुवल लिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी होगा। जिन निर्माण एजेंसियों को कार्य करने का टेंडर दिया गया है, अब उनके साथ कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके बाद निर्माण कार्य इस माह के अंत से शुरू कर दिया जाएगा।

    बताया कि दोनों आरओबी निर्माण को लेकर 30-30 माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए विभाग की ओर से नियमित मानीटरिंग की जाएगी।

    तीन अरब नौ करोड़ रुपये से होगा दोनों आरओबी का निर्माण : बताया गया कि रामदयालु आरओबी एक अरब 87 करोड़ और गोबरसही आरओबी का निर्माण एक अरब 22 करोड़ रुपये से होगा।

    वहीं, इसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि रामदयालु के लिए दो अरब 48 करोड़ और गोबरसही आरओबी के लिए एक अरब 67 करोड़ 68 लाख रुपये है। यानी शेष राशि से आगामी वर्षों में मेंटीनेंस समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।

    जाम की समस्या से मिलेगी निजात:

    दोनों आरओबी के निर्माण से समपार फाटक पर लगने वाला जाम पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। सबसे अहम है कि इसके निर्माण से शहर से लेकर हाईवे तक जाम की समस्या काफी हद समाप्त हो जाएगी। दोनों समपार फाटक बंद कर दिए जाएंगे। रामदयालु आरओबी के लिए भीखनपुर मोड़ को विकसित किया जाएगा, ताकि हाजीपुर व भगवानपुर से आने वाली वाहनों के कारण जाम की समस्या नहीं हो।

    इसी प्रकार गोबरसही आरओबी का एक रैंप डुमरी रोड में गिरेगा, जिससे सीधे सकरी होकर हाजीपुर-पटना एनएच पर वाहन आ जा सकेंगे। दोनों आरओबी का निर्माण वाई शेप में किया जाएगा। इन दोनों आरओबी से प्रतिदिन सौ से अधिक ट्रेन व मालगाड़ी गुजरती हैं। इससे हर 10 से 15 मिनट पर समपार फाटक को बंद करना पड़ता है। वहीं, हाईवे पर भी जाम की समस्या होती है। इसके बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में औद्योगिक क्रांति, 18 नई यूनिटों को मिली हरी झंडी; खुलेंगे रोजगार के द्वार

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: नेशनल हाईवे-27 पर सफर होगा महंगा, अब यहां भी चुकाना होगा टोल; DM ने जारी किए आदेश