Bijli Bill: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर के 64000 उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया, ये 3 अधिकारी करेंगे वसूली
मुजफ्फरपुर शिवहर और सीतामढ़ी में पिछले एक साल में 64 हजार लोगों ने बिजली बिल (Bihar Bijli Bill) का भुगतान नहीं किया है जिससे 70 करोड़ 76 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि हो गई है। बिजली चोरी पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कर मीटर जब्त किया जाएगा। राजस्व वसूली के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

गोपाल तिवारी, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर विद्युत सर्कल क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, तीनों जिलों को मिलाकर पिछले एक साल यानी 2023-2024 में 64 हजार लोगों ने बिजली बिल का पैसा जमा नहीं किया है। उन सबों को मिलाकर 70 करोड़ 76 लाख से अधिक राशि बकाया दर्ज की गई है।
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के महाप्रबंधक राजस्व ने वसूली का निर्देश दिया है। उसके बाद मुजफ्फरपुर सर्कल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने तीन अधिकारियों की स्पेशल टास्क फोर्स बनाई है।
इसमें कार्यपालक अभियंता तकनीकी रंजीत कुमार, वरीय प्रबंधक राजस्व गौरव कुमार, वरीय प्रबंधक वित एवं लेखा आकाश कुमार को शामिल किया गया है।
उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचेगी अधिकारियों की टीम:
इन तीनों अधिकारियों की टीम इस पर गहन अध्ययन कर रही है। सभी इलाके के विद्युत अधिकारियों से संपर्क कर उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचेगी।
बिजली चोरी पकड़े जाने पर उन पर एफआइआर के साथ उनका मीटर जब्त कर लिया जाएगा। इन तीनों जिला में पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 35977 लोगों को चिह्नित किया गया है। उन सबों पर 62. 63 करोड़ बकाया राशि है।
पांच हजार से कम बकाया रखने वाले 28203 लोग शामिल हैं। उन सबों पर 8.13 करोड़ रुपये का बकाया है। तीनों जिला के सभी डीविजन के सेक्शन में पदस्थापित विद्युत कनीय अभियंता की ओर से गांव-गांव जा कर यह रिपोर्ट तैयार किया है।
जहां-जहां पैसे बकाया है, उन सभी इलाकों में मुजफ्फरपुर के 14 कनीय विद्युत अभियंता को राजस्व वसूली के लिए भेजा गया है। इसमें शिवहर, सीतामढ़ी भी शामिल हैं।
पश्चिमी डिवीजन राजस्व वसूली में कमजोर, महाप्रबंधक ने लिया गोद:
राज्य के जिस किसी डिवीजन में राजस्व वसूली में गिरावट आएगी, उस डीविजन को दूसरे डिवीजन के अधिकारी गोद लेंगे। वहां की सारी व्यवस्था देखेंगे और उनकी मानिटरिंग कर राजस्व वसूली कराएंगे।
मुजफ्फरपुर में भी पश्चिमी डिवीजन राजस्व वसूली में फिसड्डी हुआ है। इसको लेकर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के महाप्रबंधक राजस्व ने गोद ले लिया है। पश्चिमी डिवीजन में बकाए राशि को लेकर वे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट ले रहे हैं।
मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, तीनों जिला में राजस्व वसूली को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम बनाई गई है। इसमें तीन अधिकारियों को शामिल किया है। ये तीनों अधिकारी इसकी गहन जांच करेंगे। बीच-बीच में मेरे द्वारा भी रैंडमली जांच की जाएगी। बिजली चोरी पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। - पंकज राजेश, विद्युत अधीक्षण अभियंता, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: अब सिर्फ 4 दिन मिलेंगे, जल्दी जमा कर दें बिजली बिल; वरना कट जाएगा कनेक्शन
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Connection: किसानों के लिए खुशखबरी, 28 फरवरी तक मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।