Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के पुराने नगर DSP की मुश्किलें, एक मामले में गृह विभाग ने लिया एक्शन
Bihar Crime News In Hindi मुजफ्फरपुर पुलिस पर लापता मजदूर सुजीत दास के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। एक साल से अधिक समय तक मामले की निगरानी नहीं करने के कारण तत्कालीन नगर डीएसपी रामनरेश पासवान पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लापता मजदूर को खोजने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से 2020 में लापता कोलकाता के मजदूर सुजीत दास के मामले में एक वर्ष से अधिक समय बाद भी पर्यवेक्षण नहीं करने के मामले में तत्कालीन नगर डीएसपी रामनरेश पासवान पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने पत्र जारी किया है।
इसमें कहा गया कि तत्कालीन नगर डीएसपी मुजफ्फरपुर एवं वर्तमान में पुलिस उपाधीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-15, सुपौल में तैनात रामनरेश पासवान के द्वारा ब्रह्मपुरा (मुजफ्फरपुर) थाना में दर्ज लापता मजदूर के केस में एक वर्ष से अधिक अवधि तक कांड का पर्यवेक्षण नहीं किया गया।
प्रथम दृष्टया प्रमाणित आरोपों के लिए बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए जांच संचालित किया जाना है। इसके मद्देनजर रामनरेश पासवान से अपेक्षा की गई है कि वह अपने बचाव में लिखित बयान समर्पित करें।
ये है पूरा मामला
- विदित हो कि लापता मजदूर सुजीत के मामले में सुराग देने वाले को पुलिस की ओर से तीन लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी।
- सुजीत पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिला के हिली बैकुंठपुर का रहने वाला है। वह 15 नवंबर 2020 से लापता है। उसकी मां सेफाली दास ने ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी कराई थी।
- इसमें कहा था कि वह अपने तीन बेटों के साथ एमआइटी परिसर में रुक कर मजदूरी कर रही थी। उसके एक बेटा सुजीत काे ठीकेदार का मुंशी वीरेंद्र कुमार बीबीगंज या दूसरे जगह काम करने ले गया।
- इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पुलिस को बताया कि सुजीत मानसिक रूप से कमजोर है। उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
माड़ीपुर में बाइकर्स बदमाशों ने 50 हजार रुपये छीने
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में मंगलवार को बाइकर्स बदमाशों ने एक युवक से 50 हजार रुपये छीन लिए। वह बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहा था।
वारदात को अंजाम देकर बाइकर्स बदमाश भाग निकले। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की।
बताया गया कि भगवानपुर चौक स्थित एक बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर मुकेश कुमार नामक युवक घर लौट रहा था।
इसी दौरान माड़ीपुर चौक स्थित बाइक सवार बदमाशों ने सामने से आकर गाड़ी रोका और रुपये छीनकर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि छिनतई की सूचना मिली है।
आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगालकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि बाइकर्स बदमाशों द्वारा लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में छिनतई को अंजाम दिया जा रहा है।
पूर्व में माड़ीपुर व भगवानपुर इलाके में बैंक से राशि लेकर घर जाने के दौरान छिनतई की घटना हुई, लेकिन अब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है।
यह भी पढ़ें-
किस्त लेने के नाम पर निजी कॉलेज के प्रबंधक की गाड़ी रोकी, घर में बांधकर पीटा; मचा बवाल
पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट को लेकर आ गई खुशखबरी, सरकार ने दे दिया नया अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।