Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: किस्त लेने के नाम पर निजी कॉलेज के प्रबंधक की गाड़ी रोकी, घर में बांधकर पीटा; मचा बवाल

    नाथनगर में एक निजी कॉलेज के प्रबंधक के साथ लोन का किस्त नहीं चुकाने पर मारपीट और लूटपाट की गई। पीड़ित ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी कार रोक ली और चाबी छीनने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा गया और बगीचे में ले जाकर और भी मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

    By Ranjit Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 26 Feb 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर)। इलाके के दोगच्छी के पास मुंगेर स्थित निजी कालेज के प्रबंधक के साथ लोन का किस्त नहीं चुकाने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।

    पहले कुछ अनजान असामाजिक तत्वों ने कार के सामने अचानक बाइक लगा दिया और गाड़ी रोक लिया फिर चाभी छिनने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगा।

    पीडित मुंगेर जिले के शामपुर थानाक्षेत्र के बागेश्वरी निवासी माधव कुमार ने बताया कि वो तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मे रहते हैं।

    उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार निजी ऋण देनेवाली कंपनी से लोन पर लिया था। उसका किश्त उन्होंने देर से जमा किया था जो कंपनी के साइट पर अपडेट नहीं हुआ था।

    माधव ने बताया कि वह शाम को मुंगेर से भागलपुर आ रहे थे तभी तीन चार बाइक से दोगच्छी के पास उन्हें कुछ असामाजिक तत्वों ने घेरकर कार का चाबी छिनने लगा।

    उन्होंने बताया कि वो लोन चुकता कर दिए है पर कोई कुछ सुनने को तैयार नही था। विरोध करने पर कुछ दूर बगीचा ले जाकर उनके साथ मारपीट की।

    इसकी जानकारी उन्होंने अपने परिचितों को दी। कुछ देर बाद उनके जानने वाले मौके पर पहुंचे और उक्त गाड़ी का चाभी छिनने वाले का विरोध किया।

    वाहन मालिक के साथ हुई मारपीट

    • चाबी छिननेवाले ने गुंडागर्दी करते हुए माधव के परिचितों से भी मारपीट करने लगे। सभी परिचित भाग गये पर एक व्यक्ति पकड़ा गया, जिसे मारपीट करने रन्नुचक गांव तरफ ले जाने लगा।
    • उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पीडित माधव ने बताया कि उक्त गुंडों ने उन्हें रन्नुचक गांव ले गया और एक घर मे बंद कर बूरी तरह मारपीट की।
    • उनका मोबाइल, पैसा सब छिन लिया। तभी गुंडों के चंगुल से भाग कर उनके परिचितों ने एसपी को घटना कि जानकारी दी। जब सबको पता चल गया कि पुलिस आनेवाली है तो गाड़ी सहित उन्हें छोड दिया।

    चलती गाड़ियों को ऐसे रोका जाता है

    माधव ने बताया कि दोगच्छी पेट्रोल पंप के पास निजी बैंक का किश्त नहीं जमा करने पर नियम के खिलाफ राह चलती गाड़ियों को कुछ बदमाश व गुंडे प्रवृत्ति के लोग वहां जमा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही चित परिचित गाड़ी आती है, उसके सामने कई बाइक लगाकर उसे रोक लिया जाता है। गाड़ी मे बैठे लोगों को पैदल कर दिया जाता है और गाड़ी रिकवरी कर लिया जाता है जो कि नियम के खिलाफ है।

    मामले में नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि क़िस्ती का मामला था, लेकिन उक्त व्यक्ति के द्वारा अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जबकि उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए पांच छह बार कॉल भी किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    महिला शिक्षक ने बिहार को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां, अब विभाग ने लिया एक्शन तो निकल गई हेकड़ी

    पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए खुशखबरी, अब फ्री में कर सकेंगे बीटेक; सैलरी भी मिलेगी