Bihar: पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए खुशखबरी, अब फ्री में कर सकेंगे बीटेक; सैलरी भी मिलेगी
अब पॉलिटेक्निक के छात्र भी फ्री में बीटेक कर सकेंगे। लर्न एंड अर्न के तहत छात्र पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करेंगे। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी लिमिटेड की ओर से कैंपस का आयोजन किया जाएगा। चयनित छात्रों को प्रथम वर्ष में 18 हजार रुपये दूसरे साल से 22 हजार रुपये तथा तीसरे साथ में 24 हजार महीना भुगतान किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। लर्न एंड अर्न के तहत अब जिले के साथ-साथ राज्य भर के पॉलिटेक्निक में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करेंगे। निःशुल्क बीटेक करने का भी मौका मिलेगा।
बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि तीन मार्च से पटना के नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी लिमिटेड की ओर से कैंपस का आयोजन होगा।
इन ब्रांचों के छात्र होंगे शामिल
इसमें पॉलिटेक्निक कॉलेजों के मैकेनिकल इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग ब्रांच के वर्ष 2022, 2023, 2024 तथा 2025 बैच में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे।
इसमें शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को मैट्रिक में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। साथ ही साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा की जरूरत है। शामिल होने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं 28 फरवरी तक पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टैब (करियर सेक्शन) के माध्यम से आवेदन करेंगे।
पर्षद की ओर से पटना में तीन मार्च से लर्न एंड अर्न कार्यक्रम होगा। इसमें चयन होने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क बीटेक की पढ़ाई के साथ-साथ कमाने का भी जरिया मिलेगा। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर भेजा जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा चयन हो। - डॉ. कमल किशोर पाठक, प्राचार्य
पहले साल 18 हजार, फिर 22 व 24 हजार महीना मिलेंगे
कैंपस में जो छात्र शामिल होंगे उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ वेतन भी मिलेगा। चयनित छात्रों को अप्रेंटिसशिप पूरा करना होगा। इस कैंपस में चयनित छात्रों को प्रथम वर्ष में डिप्लोमा अप्रेंटिंशशिप, दूसरे वर्ष से फुल टाइम बीटेक की सुविधा भी मिलेगी।
चयनित छात्रों को प्रथम वर्ष में एक लाख 92 हजार रुपये सालाना की दर से भुगतान (वेतन) होगा। साथ ही जब अप्रेंटिशशिप पूरी हो जाएगी, तो बीटेक की नि:शुल्क पढ़ाई कराई जाएगी।
बीटेक के दौरान पहले साल 18 हजार रुपये, दूसरे साल से 22 हजार रुपये तथा तीसरे साथ में 24 हजार महीना भुगतान किया जाएगा।
3 खास बातें जानिए-
- लर्न एंड अर्न कार्यक्रम: पॉलिटेक्निक छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ काम करने का अवसर प्राप्त करेंगे और नि:शुल्क बीटेक की पढ़ाई भी कर सकेंगे।
- कैंपस ड्राइव: 3 मार्च से पटना में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा कैंपस ड्राइव आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांचों के छात्र शामिल हो सकते हैं।
- वेतन और बीटेक सुविधा: चयनित छात्रों को पहले साल 18,000 रुपये, दूसरे साल 22,000 रुपये और तीसरे साल 24,000 रुपये महीने के वेतन के साथ बीटेक की नि:शुल्क पढ़ाई का मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।