Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IAS PCS Free Coaching: यूपी में आईएएस-पीसीएस की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, 27 अप्रैल को आयोजित होगा एग्जाम

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:29 PM (IST)

    समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ (SWD) की ओर से Uttar Pradesh IAS / PCS Free Coaching 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी स्टूडेंट्स ओबीसी/ एससी/ एसटी वर्ग से आते हैं वे फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 तय की गई है।

    Hero Image
    UP IAS PCS Free Coaching के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व कोचिंग केन्द्रों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आई०ए०एस०/पी०सी०एस० (IAS PCS- प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं और राज्य के विभिन्न संस्थानों में फ्री आईएएस/ पीसीएस की कोचिंग करना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से SWD की ऑफिशियल वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि 25 फरवरी 2025
    ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 मार्च 2025
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 15 अप्रैल 2025
    प्रवेश परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल 2025
    वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने की तिथि 15 मई 2025
    कोचिंग सत्र शुरू होने की संभावित तिथि 1 जुलाई 2025

    फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

    इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर आवदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए हाई स्कूल सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, ग्रेजुएट सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस / आदि) की स्कैन की हुई कॉपी, हाल ही में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर और कोई अन्य सहायक दस्तावेज होना चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इन सबकी स्कैन की हुई कॉपी अपने पास रख लें।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर स्टेप 1 में क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • स्टेप 2 में अगर फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो उस पर क्लिक करके उसमें संशोधन कर लें।
    • स्टेप 3 में क्लिक करके अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होने के साथ ही ओबीसी/ एससी/ एसटी वर्ग से होना चाहिए। अभ्यर्थी ने न्यूनतम ग्रेजुएशन किया हो और उसकी वार्षिक पारिवारिक आयु 6 लाख से ज्यादा न हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- CISF Constable Tradesman Recruitment: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 5 मार्च से शुरू होंगे आवेदन