Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Exam 2025: कितने बजे तक मिलेगी एंट्री, किन चीजों पर रहेगा बैन, यहां पढ़ें रीट परीक्षा से जुड़े सब निर्देश

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 01:18 PM (IST)

    रीट परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हालांकि एग्जाम में कितने अभ्यर्थी शामिल हुए हैं इसकी जानकारी एजाम खत्म होने के बाद ही मालूम हो सकेगी। बता दें कि परीक्षा के संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    REET Exam 2025: कल और परसों आयोजित होगी रीट परीक्षा

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 27 और 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। प्रशासन ने परीक्षा के आयोजन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं, अब एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे नीचे दिए जा रहे अहम दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही सेंटर पर पहुंचे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि, नियमों की अनदेखी करने वाले कैंडिडेट्स को सेंटर से परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सेंटर पर 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा, जिससे तलाशी की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

    2- परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा, बिना इसके सेंटर पर

    एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए, इस बात का उम्मीदवार खासतौर पर ध्यान रखें।  

    3-एग्जाम सेंटर के गेट परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। मुख्य द्धार बंद होने के बाद, किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    4- एग्जाम में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच या फिर कोई भी कम्युनिकेशन डिवाइस लेकर जाने पर पूरी तरह से मनाही होगी।

    5 - परीक्षार्थी को एग्जाम खत्म होने से पहले सेंटर छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

    6- रीट एग्जाम में उम्मीदवारों को ड्रेस कोड का भी ध्यान रखना अनिवार्य होगा। 

    REET Exam 2025 Guideline: रीट परीक्षा पर डालिए एक नजर

    रीट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन पिछले साल दिसंबर में जारी किया गया था। सूचना जारी होने के बाद, 16 दिसंबर, 2024 से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कैंडिडेट्स को जनवरी, 2025 तक फॉर्म भरने की अनुमति दी गई थी। वहीं, अभी हाल ही में एग्जाम के लिए हॉल टिकट जारी किए गए हैं।

    REET Exam 2025: कब तक वैलिड रहेगा रीट परीक्षा प्रमाणपत्र

    राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 के लिए प्रमाणपत्र की वैधता लाइफटाइम रहेगी। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। 

    बता दें कि, इसके पहले रीट परीक्षा के संबंध में ऑफिशियल वेसबाइट पर एक अहम जानकारी शेयर की गई थी। इसके तहत, निर्धारित परीक्षा केंद्र कोड वाले अभ्यर्थियों को दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के निर्देश जारी किए गए थे। 

    यह भी पढ़ें: REET Exam 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन से ठीक पहले अहम सूचना जारी, उम्मीदवार कर लें चेक