REET Exam 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन से ठीक पहले अहम सूचना जारी, उम्मीदवार कर लें चेक
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि वे अपने साथ हॉल टिकट जरूर लेकर जाएं। इसके बिना कैंडिडेट्स को सेंटर पर नहीं मिलेगी। साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों का पालन करना भी जरूरी है। परीक्षा में नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयेजन 27 फरवरी, 2025 को होना है। एग्जाम से कुछ दिन पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अहम सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक, जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम सेंटर कोड 426026 और 420198 है, उन्हें अपना एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करना होगा। बोर्ड ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर https://reet2024.co.in पर सूचना प्रकाशित की है। इसलिए, इस सेंटर में परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे अपना हॉल टिकट दोबारा डाउनलोड कर लें। इससे उन्हें परीक्षा के दौरान किसी प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
REET Exam Admit Card 2025: रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ये है सबसे सिंपल तरीका
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को पहले आधिकारिक वेबसाइट संबंधित लिंक पर क्लिक करके पहले लेवल को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर और फिर डेट ऑफ बर्थ एंटर करना होगा। अंत में कैप्चा कोर्ड सबमिट करना होगा, जिसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अभ्यर्थी अब, अपना हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर रख सकते हैं।
Rajasthan Eligibility Examination for Teachers 2025: दो पालियों में आयोजित की जाएगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी। अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन भरने के लिए जनवरी तक का समय दिया गया था। साथ ही आवेदन पत्र में करेक्शन का भी मौका उम्मीदवारों को मिला था। इसके बाद,अब आयोग की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अब परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को दो पालियों में किया जाएगा। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से 1: 30 मिनट तक होगी। वहीं, सेकेंड चरण का एग्जाम 3 बजे से 5: 30 बजे तक कराया जाएगा।
परीक्षा के सफल संचालन के बाद, आयोग की ओर से उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही ही ऑब्जेक्शन भी उठा सकेंगे। अभ्यर्थियों को चुनौती दर्ज कराने के लिए निर्धारित शुल्क भी देना होगा। इसके बाद, परिणाम जारी किए जाएंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट वपर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।