REET Admit Card: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
रीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है जो एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स को अनिवार्य रूप लेकर जाना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि हॉल टिकट के साथ-साथ उन्हें एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। इसके तहत अभ्यर्थी आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी दस्तावेज लेकर आ सकते हैं। बिना वैलिड फोटोआईडी के सेंटर पर एंटी नहीं मिलेगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, एग्जाम हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर बीते दिन उपलब्ध कराए गए। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल्स की जरूरी होगी, जैसे- एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
रीट परीक्षा 2025 का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा। यह एग्जाम दो सत्रों में कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अनुसार, पहला सेशन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। वहीं, दूसरा सत्र दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। परीक्षा के सफल संचालन के बाद, एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी।
Rajasthan Teacher Eligibility Test 2025: रीट एग्जाम में 2 घंटे पहले सेंटर पर करना होगा रिपोर्ट
रीट परीक्षा में कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। एग्जाम सेंटर पर कई स्तर पर होने वाली कैंडिडेट्स की जांच में समय लगेगा और इसके पूरा होने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश कक्ष में जाने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पुस्तिका में दिए गए निर्देशों को पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। इन 10 मिनट में अभ्यर्थियों को ध्यान से सभी गाइडलाइंस को पढद्यना होगा और उसके अनुसार एग्जाम के लिए उत्तर लिखना होगा।
REET Admit Card: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर एडमिट कार्ड के हाइलाइट किए गए लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड को सेव करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 19 जनवरी, 2025 की रात 12 बजे तक का समय दिया गया था। इस दौरान, अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में चेंज करने का अवसर दिया गया था। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।