Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Crime: पाकिस्तान की जीत पर लगाया था सट्टा, हारने के बाद उठा लिया खौफनाक कदम; परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 04:18 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में एक 26 वर्षीय युवक रंजन कुमार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सट्टा में हारने के कारण वह तनाव में था। युवक की मां ने बताया कि वह सोमवार को खाना खाने के बाद काम पर चली गई थी और दोपहर में घर पहुंची तो देखा कि उनका बेटा फंदे से लटका था।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान मैच में सट्टा में हारने पर किया सुसाइड (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रामराजी रोड इलाका स्थित घर में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान रंजन कुमार (26) के रूप में हुई है। सट्टा में हारने के कारण तनाव में आकर जान देने की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छानबीन के दौरान युवक की मां ने पुलिस को बताया कि सोमवार को खाना खाने के बाद वह काम पर चली गई थी। दोपहर में जब घर पहुंची तो देखा कि उनका बेटा फंदे से लटका था। पहसुल से फंदा काटकर युवक को नीचे उतारा। युवक स्नातक का छात्र था।

    युवक पढ़ाई के साथ मेडिकल स्टोर में भी काम करता था

    पढ़ाई के साथ इलाके के ही एक मेडिकल स्टोर में काम भी करता था। पुलिस के समक्ष एक रिश्तेदार ने बताया कि इंडिया-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में वह पैसा लगाया था। इसमें वह हार गया था। वह सट्टा खेलने का आदी हो चुका था। सट्टा में हार के कारण वह रविवार की रात तनाव में था। सोमवार की सुबह उसने मां से एक हजार रुपये मांगे। इस पर मां ने कहा कि अभी पैसा नहीं है। पैसा आने पर देंगे।

    मां ने गैस सिलेंडर लाने के लिए 1000 रुपये दिए थे

    कुछ समय के बाद उसकी मां ने गैस सिलेंडर लाने के लिए एक हजार रुपये दिए। इसके बाद मां बगल में काम करने को चली गई। भाई भी काम करने गया था। काम से जब मां वापस आई तो बेटे का शव फंदे से लटका देख हैरान हो गई। इसके बाद मां के चीत्कार से मुहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई।

    काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में सट्टा खेलने में हार की बात सामने आई है। एफएसएल के साथ पुलिस ने जांच की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।

    स्वजन की ओर से अभी आवेदन भी नहीं मिला है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Crime: 'मुझे कुछ लोग...', FCI कर्मी पिता के आखिरी कॉल के बाद उन्हें खोजता रहा बेटा; देर रात मिला शव

    Ara Road Accident: साली को परीक्षा दिलाने जा रहा था जीजा, अचानक हुआ कुछ ऐसा...; घर पर मच गया कोहराम