Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ara Road Accident: साली को परीक्षा दिलाने जा रहा था जीजा, अचानक हुआ कुछ ऐसा...; घर पर मच गया कोहराम

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 04:27 PM (IST)

    Ara Road Accident आरा के इमादपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सहियारा गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार जीजा-साली समेत तीन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल जीजा की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। युवक की मौत के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Hero Image
    अस्पताल में घायल को इलाज के लिए लाते लोग। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, आरा। इमादपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सहियारा गांव के समीप शुक्रवार की रात अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार जीजा-साली समेत तीन को जोरदार टक्कर मार दी।

    इस हादसे में जीजा की मौत हो गई। जबकि, साली समेत दाे लोग घायल हो गए। मृतक 25 वर्षीय समीर राम रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के कच्छवां ओपी अंतर्गत भरेता गांव निवासी कमलेश राम के पुत्र थे।

    हादसे में महेश राम के 30 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार एवं इमादपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी मदन राम की पुत्री सोनी कुमारी को चोटें आई हैं। घायल सोनी रिश्ते में मृतक की साली है।

    साली को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने गए थे जीजा

    इधर, मृतक के स्वजन ने बताया कि समीर राम की साली सोनी कुमारी का मैट्रिक परीक्षा का सेंटर पीरो स्थित कॉलेज में पड़ा था। जिसको लेकर शुक्रवार को वे अपने चचेरे भाई अनिल कुमार के साथ अपनी साली सोनी कुमारी को परीक्षा दिलवाने के लिए पीरो स्थित कॉलेज गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की देर शाम जब परीक्षा दिलवाकर बाइक से तीनों वापस इंग्लिशपुर गांव लौट रहे थे कि उसी दौरान सहियारा गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों जख्मी हो गए।

    इसके बाद पर तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद समीर राम की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। स्वजन गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए।

    इलाज के दौरान जीजा ने तोड़ दिया दम

    लेकिन, इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। जख्मी उसकी साली सोनी कुमारी एवं चचेरा भाई अनिल कुमार का इलाज सदर अस्पताल आरा में कराया गया। मृतक के परिवार में मां शीला देवी, पत्नी प्रतिभा कुमारी एवं एक पुत्र अर्पित है।

    इस घटना के बाद से मृतक मां शीला देवी, पत्नी प्रतिभा कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें- 

    Mahakumbh: यात्री और चालक के बीच हुई हाथापाई, पटना में अनियंत्रित होकर पलटी महाकुंभ से लौट रही बस; 6 घायल

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रही बस धनबाद में हादसे का शिकार, डेढ़ दर्जन लोग घायल; बंगाल जा रहे थे श्रद्धालु