Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: वैशाली और आम्रपाली एक्सप्रेस को लेकर नया अपडेट, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 10:30 AM (IST)

    Muzaffarpur News वैशाली आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। रेलवे ने कहा है कि वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट-भटनी रेलखंड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग के चलते यह फैसला लिया गया है। यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन जल्द ही फिर यह अपने सही रूट पर चलने लगेगी।

    Hero Image
    वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर नया अपडेट ( सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: रेलवे द्वारा आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट-भटनी रेलखंड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग हो रही है।

    इसकी कमीशनिंग व नान-इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लाक देने से कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदला किया गया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद ने मंगलवार को दी।

     वैशाली समेत इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

    • कटिहार से छह मार्च को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। 
    • नई दिल्ली से पांच मार्च को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। 
    • अमृतसर से पांच मार्च को खुलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।
    • काठगोदाम से पांच मार्च को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
    • दरभंगा से छह मार्च को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

    लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेनों की चौकसी बढ़ाई गई

    आगामी होली पर्व को लेकर लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेनों की चौकसी बढ़ा दी गयी है। पूर्व मध्य रेल सहरसा के तीनों रेल खंडों में चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की गहन रूप से चेकिंग की जा रही है। बिहार में शराबबंदी के बाद रेल मार्ग से ही शराब तस्करी पर भी पुलिस की नजर है। नई दिल्ली, कोलकाता, व अमृतसर एवं झारखंड से आनेवाली हर ट्रेनों की सघन चेकिंग की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों के आने के समय पर पूरा प्लेटफार्म पर ही नहीं स्टेशन आने व जाने के द्वार पर भी रेल पुलिस की तैनाती रहती है। कई बार रेल मार्ग से शराब तस्करी के मामले में कई बार शराब तस्कर रेल पुलिस के हत्थे चढे़ हैं।

    सहरसा के तीनों रेल खंडों में 35 जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही प्रत्येक दिन होती है। उत्पाद विभाग की भी टीम लगातार रेल मार्ग पर अपनी नजर टिकाए हुए है।

    लंबी दूरी की ट्रेनों में वैशाली एक्सप्रेस, कोसी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, हाटे बजारे एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस सहित कई अन्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की भी सहरसा स्टेशन पर नियमित रूप से गहन जांच की जाती है।

    सीसीटीवी से होती है निगरानी

    रेल सुरक्षा बल के जवान सहरसा स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी से भी निगरानी कर रही है। सर्कुलेटिंग एरिया सहित प्लेटफार्म के हर जगहों की मानिटरिंग की जा रही है। सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी रात्रि गश्ती में रेल पुलिस की तैनाती रहती है।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में तीन तरफ बिछेगी नई रेलवे लाइन, 6 जगहों का होगा जुड़ाव; भीड़ हो जाएगी कम

    Holi 2025: होली से पहले ही ट्रेनें फुल, टिकट के लिए लंबी कतार; बिहार-दिल्ली और मुंबई रूट में संकट