Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: होली से पहले ही ट्रेनें फुल, टिकट के लिए लंबी कतार; बिहार-दिल्ली और मुंबई रूट में संकट

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:25 AM (IST)

    होली से पहले ही दिल्ली मुंबई और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट पाना मुश्किल हो गया है। लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्री परेशान हैं। अब उन्हें निजी वाहनों या बसों से घर पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि यात्रियों को उपलब्धता के आधार पर काउंटर से टिकट मिलेंगे। जरूरत पड़ी तो काउंटर बढ़ाए जाएंगे।

    Hero Image
    होली से पहले ही ट्रेनें फुल, टिकट लेने के लिए लंबी कतार

    जागरण संवाददाता, कानपुर। दिल्ली, मुंबई व बिहार की ओर आने-जाने वाली ट्रेनें होली से पहले ही फुल हो गई हैं। लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण टिकट पाने के लिए लोग परेशान हैं। अब निजी वाहनों व बसों से घर पहुंचने की मशक्कत करने की तैयारी है। दिल्ली-हावड़ा, लखनऊ वाया कानपुर मुंबई, अहमदाबाद व बिहार रेलमार्गों की ट्रेनों में केवल तत्काल टिकट का ही सहारा है। रेलवे की विशेष ट्रेनों से ही यात्रियों को राहत मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के त्योहार पर दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात में नौकरीपेशा लोग परिवार समेत घर जाते हैं। इसके लिए ये लोग पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं। मार्च के पहले ही सप्ताह से अब अधिकांश ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं। लगभग सभी लंबे रूट की ट्रेनें 15 दिन पहले से ही भर गई हैं। इनमें प्रतीक्षा सूची बढ़ती ही जा रही है।

    स्टेशनों पर आरक्षित टिकट काउंटरों पर लंबी कतार

    वातानुकूलित कोचों में 45 से 85 तक प्रतीक्षा सूची पहुंच गई है, जबकि स्लीपर में ये सवा सौ से 195 तक है। एसी व स्लीपर में टिकट मिलना संभव नहीं हो रहा है। तत्काल से यात्रा संभव हो सकती है। इसलिए स्टेशनों पर आरक्षित टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन है।

    कानपुर में भी बिहार, गोरखपुर समेत पूर्वांचल के जिलों के तमाम लोग काम करते हैं। इनकी बड़ी संख्या सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच रही है। सबसे ज्यादा दिल्ली से बिहार, झारखंड की ओर जाने वाली ट्रेनों की हालत खराब है। मुंबई, सूरत व अहमदाबाद से आ रही ट्रेनों की भी स्थिति ऐसी ही है।

    सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि यात्रियों को उपलब्धता के आधार पर काउंटर से टिकट मिलेंगे। जरूरत पड़ी तो काउंटर बढ़ाए जाएंगे।

    इन ट्रेनों में नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट

    श्रमशक्ति एक्सप्रेस, जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, गया आनंद बिहार समेत दिल्ली-हावड़ा की सभी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं।

    सेंट्रल और गोविंदपुरी के रास्ते कई होली विशेष ट्रेनें

    रेलवे ने होली विशेष ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार, नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट होली विशेष गाड़ी चार फेरा चलेगी। 22 कोच की ट्रेन गोविंदपुरी के रास्ते नई दिल्ली से बिहार के गया जाएगी।

    आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित सुपरफास्ट होली विशेष गाड़ी भी चार-चार फेरा लगाएगी। ट्रेन गोविंदपुरी के रास्ते गुजरेगी। नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट होली विशेष गाड़ी भी मार्च में चार-चार फेरा चलेगी। इसका ठहराव भी गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर होगा। दिल्ली-पटना-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट होली विशेष गाड़ी भी छह से 18 मार्च तक 12-12 फेरे लगाएगी।

    इसे भी पढ़ें: यूपी पुलिस के चार सिपाही AK-47 लेकर पहुंच गए राजस्थान, कर दिया बड़ा कांड; मामला खुलने पर SP ने किया सस्पेंड