Muzaffarpur News: क्लास में घुस महिला शिक्षकों से उपद्रवियों ने किया दुर्व्यवहार, बचाने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला
मुशहरी थाना के रोहुआ स्थित मध्य विद्यालय परिसर में घुसे तीन असामाजिक तत्वों ने हंगामा कर दिया।उपद्रवियों ने कक्षा में शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी की। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। पुलिस टीम पर भी नशे में धुत्त उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष व वाहन चालक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सहयोगी, मुशहरी (मुजफ्फरपुर)। थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रोहुआ में मंगलवार को नशे में तीन युवक कक्षा में घुस गए। इस दौरान महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार व फोटो खींचने पर माहौल बिगड़ गया।
सूचना पर अन्य शिक्षक व ग्रामीण पहुंच गए। उक्त युवकों ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की। इस दौरान पहुंची 112 की टीम के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की।
प्रभारी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे तो आरोपितों ने उनके वाहन में तोड़फोड़ कर हमला कर दिया। इससे थानाध्यक्ष व वाहन चालक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हंगामे के दौरान सड़क पर जाम लग गया। इसी बीच एक आरोपित पुलिस वाहन की चाबी छीनकर मुशहरी फार्म की ओर भाग गया।
पुलिस ने खदेड़कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया तो एक ने पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास भी किया। इस दौरान एक युवक भाग निकला। गिरफ्तार रोहुआ राजाराम निवासी लखींद्र पासवान के पुत्र अनिल पासवान और सकरा थाने के पिलखी के मोहम्मद फिरोज को पुलिस थाने ले गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफराज अहमद ने थाने में आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि अनिल पासवान व मोहम्मद फिरोज विद्यालय संचालन की अवधि में शराब के नशे में आए और वर्ग कक्ष में घुसकर महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार व गाली-गलौच कर विद्यालय संचालन बाधित कर दिया।
आवेदन पर प्रधानाध्यापक के साथ महिला शिक्षकों ने भी हस्ताक्षर किया है। महिला शिक्षकों ने बताया कि तीन युवकों ने विद्यालय में घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें डराया-धमकाया।
घटना के दौरान रोहुआ मंदिर तक मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी।
प्रभारी थानाध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना पर जब वह वहां पहुंचे तो आरोपितों ने हमलाकर वाहन में तोड़फोड़ की और चाबी छीन ली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय संचालन को बाधित करने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्रधानाध्यापक ने आवेदन दिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है।
पीएचसी में घायलों का किया गया इलाज
पुलिस पर हमले में घायल प्रभारी थानाध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह, वाहन चालक सह चौकीदार किशोर पासवान, सिपाही विश्वामित्र कुमार व आशुतोष कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति प्रसाद ने बताया कि सभी को चोट लगी थी। प्राथमिक उपचार और आवश्यक दवाएं देकर सभी को छुट्टी दे दी गई।
पहले भी जेल जा चुका है अनिल पासवान
गिरफ्तार अनिल पासवान ने वर्ष 2015 में तत्कालीन राजस्व मंत्री रमई राम के काफिले पर मुशहरी श्मशान घाट के पास लगे विषहर मेले में रॉड से उनके वाहन पर हमला कर दिया था।
इस मामले में मुशहरी थाने में मामला दर्ज कर पूर्व में उसे जेल भेजा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि वह शराब व स्मैक पीने वालों का झुंड लेकर चलता था।
कुछ उपद्रवी तत्वों ने मध्य विद्यालय रोहुआ में घुसकर हंगामा किया। समझाने गए ग्रामीणों व मुशहरी पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस वाहन की चाबी भी छीन ली। दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की पहचान की जा रही है। प्रधानाध्यापक ने आवेदन दिया है। शीघ्र ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - मनोज कुमार सिंह, डीएसपी सकरा टू
ट्रैफिक पुलिस पर महिला डॉक्टर ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
वहीं पूर्णिया में ट्रैफिक पुलिस पर महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मामला मंगलवार को लाइन बाजार चौक का है।
हालांकि, लाइन बाजार चौक ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने ऐसी किसी भी घटना से इन्कार किया है। महिला डॉक्टर ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज ड्यूटी पर आ रही थी। ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के पास वहां खड़े कुछ पुलिस वालों ने उनकी स्कूटी रूकवा ली।
पुलिस वालों ने उन्हें पहले हेलमेट के लिए टोका और फिर स्कूटी की डिक्की चेक की। इस पर जब महिला डॉक्टर ने उन्हें टोका और जेंट्स पुलिस को ऐसा करने के बजाए महिला पुलिस को बुलाने को कहा तो उन्होंने तेज आवाज में अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
महिला डॉक्टर ने बताया कि जबरन उनका लेडीज पर्स खुलवाकर जांच की गई। उनका फोटो तक क्लिक किया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
ट्रैफिक पुलिस पोस्ट प्रभारी शंकर सिंह ने कहा कि इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना यहां नहीं हुई। उनकी गैर मौजूदगी में किसी अन्य ने की हो तो उसकी पहचान की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: एंबुलेंस कर्मियों ने बिहार में मरीजों की बढ़ाई परेशानी, सरकार से रख दी ये मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।