Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में होली से पहले बड़ा कांड, थाने से जब्त शराब गायब; SP ने दिखाया रौद्र रूप

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 02:57 PM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में होली से पहले बड़ा कांड हो गया। बेला थाना में जब्त शराब को गायब करने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाने के निजी मुंशी समेत दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जांच में थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आने पर उन्हें एसएसपी सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया है ¹। अन्य पदाधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में थाने से शराब की खेप गायब (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बेला थाना में जब्त शराब को गायब करने का खेल पकड़ा गया है। इस खेल शामिल थाने के निजी मुंशी समेत दो की गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी सुशील कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अन्य पदाधिकारियों की भूमिका भी शक के दायरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि मंगलवार को बेला थाना परिसर में शराब विनिष्टीकरण के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक कार्टन शराब गायब कर दी गई।

    निजी मुंशी समेत 2 गिरफ्तार

    इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को होने पर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने जांच कर त्वरित कार्रवाई की। शराब गायब करने के खेल में शामिल थाने के निजी मुंशी सुजीत और इलाके के मो. शहादत को गिरफ्तार किया था। शराब लदी एक कार भी जब्त की गई। सिटी एसपी और नगर एसडीपीओ-वन सीमा देवी ने बेला थाने में देर रात तक पूरे मामले की जांच की।

    गिरफ्तार मो. शहादत थाने के शांति समिति सदस्य बताया गया है। उसके एक राजनीतिक दल से भी जुड़े होने की चर्चा है। विदित हो कि हाल ही में बेला थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बेला थाना परिसर में जब्त शराब को विनिष्ट किया जा रहा था। इसी दौरान वहां से शराब के कई कार्टन मजदूरों से गायब करा दिया गया।

    कैसे किया कांड

    इसके बाद निजी मुंशी सुजीत और मो. शहादत की मिलीभगत से शराब को ठिकाना लगवा दिया गया। सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब लदी सफेद रंग की एक कार जब्त की। छानबीन में पुलिस अधिकारियों को पता चला कि थाने का निजी मुंशी भी इसमें शामिल है। इसके बाद तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    साथ ही मो. शहादत को भी पकड़ा गया। इस खेल में थाने के अन्य पदाधिकारियों की भूमिका की भी वरीय अधिकारी जांच कर रहे है। आशंका जताई जा रही कि पहले भी विनिष्टीकरण के दौरान इस तरह का थाने स्तर पर खेल हुआ होगा। इसके मद्देनजर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि शराबबंदी को लागू करने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से मुहिम सफल नहीं हो पा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा में पिता ने 4 बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया, 3 की मौत; आखिर क्यों उठाया ये कदम?

    Jamui News: खुद को 'हिंदू शेरनी' कहने वाली खुशबू पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं, जमुई हिंसा मामले में 4 और अरेस्ट