Ara News: आरा में पिता ने 4 बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया, 3 की मौत; आखिर क्यों उठाया ये कदम?
Ara Crime News बिहार के आरा में एक पिता इतना दुखी हो चुका था कि खुद के साथ 4 बच्चों को भी जहर पिला दिया। पिता ने पहले बच्चों को मनपसंद पूरी सब्जी खिलाई और फिर एक-एक ग्लास दूध पीने को दिया। लेकिन इस दूध में उसने जहर मिला दिया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इनमें तीन बच्चों की मौत हो गई है।

जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: बिहार के आरा से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां, एक पिता ने अपने 4 बच्चों को दूध में जहर मिलाकर दे दिया और बाद में खुद भी जहर पी लिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इनमें तीन बच्चों की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार नाम के शख्स ने अपनी बच्चों संग जहर खा लिया है।
क्या है पूरा मामला
अस्पताल में इलाजरत आदर्श ने बताया कि उसकी मां की मौत 8 महीने पहले बीमारी के कारण हो गई थी। इसके बाद उसके पिता काफी अंदर से टूट गए थे। वे बेनवलिया बाजार में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाकर उन लोगों का पालन पोषण करते थे ।
मंगलवार की रात हमलोगों को खाना में मनपसंद पूरी खिलाया, फिर उसके बाद सभी को एक–एक गिलास दूध दिया और खुद पिया। कुछ देर बाद से ही हमलोगों को उल्टी होने लगी और पेट में जोर से दर्द होने लगा। कोई घर पर नहीं था और ना ही हमलोग किसी से मदद ले सकते थे। कमरे में छटपटाटे रहे थे लेकिन ,कोई नहीं आ पाया। काफी देर बीत जाने के बाद दरवाजा खुला।
इसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो पुत्री और एक पुत्र की मौत हो गई।
बरात में गए थे पड़ोसी तभी उठाया कदम
ग्रामीण गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि गांव में पड़ोसी के यहां बरात आई हुई था,सभी लोग उसी में शामिल होने के लिए गए थे । इसी बीच अरविंद के भतीजे ने फोन किया कि सभी की तबीयत खराब हो गई है। आरा लेकर जा रहे हैं। आरा आने के बाद सूचना मिली कि सभी जहर खाए हुए हैं।
पत्नी की मौत के बाद दुकान चलाते थे अरविंद
अरविंद की पत्नी की मौत होने के बाद दुकान चलाते थे और बच्चों को दुकान पर बैठाकर पढ़ाई भी करवाते थे। लेकिन ,पत्नी के जाने के बाद बच्चों को संभालने में काफी परेशानी होती थी । ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉक्टर शिव नारायण सिंह ने बताया कि कौन सा जहर का सेवन किए है , अभी पता किया जा रहा है।
सभी मरीजों के आंख की पुतली सूज गई है, शरीर में दर्द,उल्टी, पेट में दर्द हो रहा था। मुंह एवं नाक से झाग निकल रहा है। अभी टीम की देखरेख में रखकर इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
Chhapra News: छपरा में दिल दहलाने वाली वारदात, शादी से लौट रहे युवक की रॉड से पीट-पीटकर हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।