Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: खुद को 'हिंदू शेरनी' कहने वाली खुशबू पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं, जमुई हिंसा मामले में 4 और अरेस्ट

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:59 PM (IST)

    Jamui News जुमई के बलियाडीह गांव में हुए उपद्रव की घटना के मामले में झाझा पुलिस ने बुधवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पहले पुलिस 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिससे इस मामले में कुल 15 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। खुशबू पांडेय पर बलियाडीह में हिंसा भड़काने का आरोप है और उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    Hero Image
    जमुई हिंसा में खुशबू पांडेय की बढ़ी मुश्किलें (जागरण)

    संवाद सूत्र,  झाझा(जमुई)। Jamui News: जुमई के झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में हुए उपद्रव की घटना के मामले में बुधवार को झाझा पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि इसके पहले पुलिस 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में कुल 15 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गिरफ्तारी के बाद से खुद को हिंदू शेरनी कहने वाली खुशबू पांडेय की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इस गिरफ्तारी के बाद और भी कई पोल खुल सकते हैं। बता दें की खुशबू पांडेय पर बलियाडीह में हिंसा भड़काने का आरोप है।

    एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बलियाडीह गांव में दो समुदाय के बीच उत्पन्न हुए विवाद मामले में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों कांड के फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

    फरार आरोपियों के लिए इश्तेहार चिपकाया गया

    हाल में फरार आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया और कुर्की जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ कर की गई है। इसी बीच बलियाडीह पूर्वी टोला के आरोपित मु. रियाज अंसारी, मु. नौशाद अंसारी, मु. मिमाइल अंसारी एवं मु. राउफमिंया अपना अपना घर आए हुए थे।

    पुलिस ने चारों आरोपितों को घर से गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने कहा कि घटना के बाद आरोपित कोलकाता भाग गया था। पुलिस की तेज कार्रवाई को देख आरोपित घर पहुंचे थे जिसकी भनक पुलिस को लग गई। बलियाडीह के दोनों कांडों के आरोपितों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई तेज गति से चल रही है। किसी भी आरोपित को छोड़ा नहीं जाएगा।

    जल्द आरोपित पुलिस या न्यायालय के समक्ष समर्पण कर दें, अन्यथा फरार आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। कई आरोपित झारखंड एवं बंगाल में शरण लिए हुए हैं जो पुलिस के रडार पर आ चुके हैं। जल्द अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। मालूम हो कि बलियाडीह गांव के उपद्रव मामले में पुलिस और हिंदू स्वाभिमान दल के सदस्यों ने अलग-अलग दो एफआइआर दर्ज कराया है।

    60 अज्ञात पर केस दर्ज

    एक मामले में बलियाडीह के सरपंच प्रतिनिधि हसन अख्लाख, शमीम डीलर सहित 41 नामजद एवं 60 अज्ञात एवं दूसरे मामले में हिंदू स्वाभिमान दल के सूरज बरनबाल, जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतेश कुमार, हरिनंदन प्रजापति, खुशबू पांडेय सहित आठ नामजद एवं 60 अज्ञात पर केस दर्ज है। पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि हसन अखलाख, खुशबू पांडेय सहित 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में धमाका, छात्रसंघ के चुनाव से ठीक पहले हुई बड़ी वारदात

    Bihar Police: बक्सर में चौकी प्रभारी सस्पेंड, दो होमगार्डों की भी गई नौकरी; सामने आई बड़ी वजह