Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा में दिल दहलाने वाली वारदात, शादी से लौट रहे युवक की रॉड से पीट-पीटकर हत्या

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 07:54 AM (IST)

    Chhapra News छपरा में मंगलवार देर रात बदमाशों ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया। दाउदपुर के मनसाठ उच्च विद्यालय के पास बदमाशों ने मंगलवार की रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    छपरा में युवक की मौत के बाद घटनास्थल पर पुलिस (जागरण)

    संवाद सूत्र, दाउदपुर (सारण)। Chhapra News: छपरा के दाउदपुर के मनसाठ उच्च विद्यालय के पास मंगलवार की रात एक 20 वर्षीय युवक की बदमाशों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक एकमा थाना क्षेत्र के कोहरगढ़ निवासी विनय राम के पुत्र सन्नी देओल राम बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के स्वजन एवं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मांझी एकमा सड़क को जाम कर दिया।‌

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाउदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोहरगढ़ निवासी विनय राम के पुत्र सन्नी देओल राम है और उनके बड़े भाई ब्रजेश राम अपने दोस्त एवं दाउदपुर के शीतवपुर निवासी मुन्ना राम के शादी समारोह में भाग लेने के लिए बाइक से मांझी के मेहंदीगज गये हुए थे।

    सन्नी देओल राम एवं ब्रजेश राम मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे मांझी के मेहंदीगंज शादी समारोह से भाग लेकर अपने घर कोहरगढ लौट रहे थे। उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया।

    स्कॉर्पियो से पीछा कर दिया घटना का अंजाम:

    इस दौरान उनकी बाइक का कुछ लोगों द्वारा स्कॉर्पियो से पीछा किया गया। स्कॉर्पियो सवार लोगों ने दो-तीन बार आगे पीछे कर मनसाढ़ उच्च विद्यालय के पास सुनसान देखकर पहले स्कार्पियो से टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया। गिरने के बाद सन्नी देओल राम के बड़े भाई ब्रजेश राम अंधेरा का फायदा उठाकर वहां से भाग गए।

    वहीं, बदमाशों ने सन्नी देओल राम को लोहे के रड से पीटकर पर हत्या कर दी। ब्रजेश राम किसी तरह घटना की सूचना स्वजनों को दी।स्वजन घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय महिला-पुरूष के साथ सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। जिससे मांझी -एकमा मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

    बरेजा के संध्या भावनी से 10 महीने पहले सन्नी की हुई थी शादी 

    इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सन्नी देओल राम की 10 महीने पहले दाउदपुर के बरेजा गांव की संध्या भावनी के साथ शादी हुई थी। सन्नी देओल राम कोहरगढ़ में ही आर्केस्ट्रा संचालक का काम करते थे। इनकी मां चंदा देवी का रो रो के बुरा हाल है। पत्नी संध्या भावनी भी रोते-रोते बेसुध हो जा रही हैं। इसे देखकर लोग भी गमगीन हो जा रहे हैं।

    पूर्व के विवाद में दी गई है घटना‌ को अंजाम:

    सन्नी देओल के बड़े भाई ब्रजेश राम ने पुलिस को बताया है कि पूर्व के विवाद में गांव के लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने गांव के दो लोगों की पहचान भी की है। डाग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार ने बताया कि मामले की जा रही है,जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा‌।

    ये भी पढ़ें

    Jamui News: खुद को 'हिंदू शेरनी' कहने वाली खुशबू पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं, जमुई हिंसा मामले में 4 और अरेस्ट

    Chhapra News: छपरा में दिल दहलाने वाली वारदात, शादी से लौट रहे युवक की रॉड से पीट-पीटकर हत्या