Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में लॉ छात्रा की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका; प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 04:48 PM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच की ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में सीतामढ़ी की लॉ की छात्रा की मौत

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा इलाके में सोमवार को लॉ की अंतिम वर्ष की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा का शव कमरे के दरवाजा में पर्दा लगाने वाली लकड़ी के टुकड़े में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर सदर थाने की पुलिस व एफएसएल की टीम छानबीन की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य संकलन किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) भेजा गया। पुलिस के अनुसार, मृत छात्रा की पहचान सीतामढ़ी के पताही निवासी इंदल मंडल की पुत्री तुलसी कुमारी (23) के रूप में हुई है।

    वह गन्नीपुर के एसकेजे लॉ कॉलेज के प्री लॉ अंतिम वर्ष की छात्रा थी। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि आत्महत्या और हत्या दोनों बिन्दुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में प्रेमी से झगड़ा के बाद खुदकुशी करने की बात सामने आई है।

    बताया गया कि युवती तीन दिनों पहले प्रेमी और दो अन्य छात्राओं के साथ भिखनपुरा में रिटायर्ड एक व्यक्ति के मकान में किराया ली थी। वह दूसरे मंजिल पर रह रही थी। रविवार को छात्रा का प्रेमी आलू-प्याज लेकर कमरे पर आया। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों साथ में घर से बाहर गए।

    कुछ देर के बाद छात्रा वापस आई। सोमवार की सुबह आठ बजे छात्रा के साथ रहने वाली मोतिहारी की रहने वाली दो सगी बहने उसे कॉलेज चलने को कहा। छात्रा ने कॉलेज नहीं जाने की बात कहकर दोनों काे जाने को कह दिया। इसके बाद वे दोनों कॉलेज चली गई।

    कॉलेज से दोपहर में लौटने पर मनीषा और काजल ने दरवाजा पीटा तो तुलसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर वह गृहस्वामी रामएकबाल साह को बुलाकर लाई।

    दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव:

    दरवाजा नहीं खुलने पर गृहस्वामी के साथ अन्य किराएदारों ने तुलसी के कमरे के दूसरी साइड का दरवाजा तोड़ा। दरवाजा की कुंडी टूटने के बाद सब सन्न रह गए। छात्रा दरवाजा में पर्दा लगाने के लकड़ी के टुकड़ा में फंदा से लटकी थी। उसके पैर में चप्पल नहीं था। उसका एक पैर कमरे के अंदर और एक पैर कमरे के बाहर था। छात्रा का कमर जमीन पर सटा हुआ था, और वह फंदे से लटकी हुई थी।

    एक किराएदार ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11 बजे तुलसी मोबाइल पर तेज आवाज में किसी से झगड़ रही थी। पुलिस ने मौके से तुलसी का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालकर उसके प्रेमी का पता लगाया जा रहा है।

    छानबीन के दौरान मृत छात्रा के साथ रहने वाली दो छात्राओं ने बताया कि वह अलग कमरे में रहती थी। उसके कमरे में पंखा नहीं होने पर रात में सोने के समय तुलसी के कमरे में चली जाती थी।

    मोतीझील के प्रेमी युवक की तलाश में पुलिस:

    दोनों छात्राओं ने बताया कि तुलसी का प्रेमी मोतीझील इलाके का रहने वाला सोमू नामक युवक है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने छात्रा के स्वजन को इसकी सूचना दी है। उसके स्वजन यहां आ रहे है। स्वजन के आने के बाद उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: विवाद के बाद 2 बेटियों संग जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में पति

    ये भी पढ़ें- Kaimoor News: 'थाने की ओर बढ़े तो ठगी से बचे', कैमूर के शिक्षक ने सुनाई पूरी कहानी