Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: अकाउंट में 87 करोड़ देख चौंक गया 7वीं क्लास का छात्र, बैंक पहुंचने पर मिला ये जवाब

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 08:33 AM (IST)

    Muzaffarpur News उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एक खाताधारक छात्र के खाते में अचानक 87 करोड़ 65 लाख 43 हजार 210 रुपये आ गए। जब छात्र ने इसकी जानकारी अपने ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्चे के बैंक अकाउंट में आए 87 करोड़ रुपये (जागरण)

    संवाद सूत्र, सकरा, (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News: सकरा थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के खाताधारक सातवीं के एक छात्र के खाते में अचानक से 87 करोड़ 65 लाख 43 हजार 210 रुपये आ गए। इसके बाद छात्र ने स्वजन को इससे अवगत कराया। इस बात की जानकारी धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई। खाते में इतनी बड़ी राशि आने की बात से सभी हैरान थे, किंतु कुछ ही समय बाद खाते से पैसे कट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदनपट्टी चौक स्थित साइबर कैफे के संचालक अविनाश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे 12 वर्षीय एक छात्र विद्यालय से भेजी गई राशि को चेक करवाने आया था। उसके नाम से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सकरा शाखा में खाता खुला है।

    जब उसके खाते की राशि चेक की गई तो उसमें 87 करोड़ से अधिक रुपये देखकर हैरान हो गए। उसके बाद इसकी जानकारी उस छात्र को दी। स्थानीय शेखर कुमार ने बताया कि चंदनपट्टी गांव निवासी मो. इस्लाम के पुत्र के खाते पर करोड़ों रुपये आए थे।

    कुछ समय बाद ही कट गए सारे पैसे, अकाउंट हो गया होल्ड

    शेखर कुमार ने बताया कि खाते में करोड़ों रुपये आने के बाद खाता फ्रीज हो गया। मो. इस्लाम का पुत्र इसकी जानकारी देने जैसे ही बैंक पहुंचा, अकाउंट में पैसा नहीं था। हालांकि छात्र के स्वजन ने इसकी शिकायत किसी से नहीं की है। पैसे किसने और कहां से भेजे, इसका पता नहीं चल सका है। इस घटना की इलाके में खूब चर्चा रही।

    शाखा प्रबंधक और छात्र के पिता का मोबाइल बंद

    इतनी बड़ी राशि एक छात्र के खाते में आने की सूचना से सनसनी मच गई।लगातार सवाल उठने के बाद सकरा ब्रांच के प्रबंधक ने मोबाइल आफ कर दिया। वहीं छात्र और उसका पिता भी मोबाइल बंद कर लिया है। वे डरे सहमे हैं।

    चंदनपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया सोहन प्रसाद ने बताया कि छात्र सीएसपी से पैसा निकालने के लिए आया था। सीएसपी संचालक ने बैलेंस चेक किया तो उसके खाते में 87 करोड़ के आसपास रुपये दिखा। हमलोगों को जानकारी हुई, लेकिन उसका खाता लाक था। इससे उस खाता से ट्रांजेक्शन नहीं हो सका। छात्र का परिवार काफी सहमा हुआ है। पैसा कहां से और किससे आया इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है ।

    उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन का आया बयान

    वहीं इस मामले पर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के चेयरमैन मोहम्मद सोहेल ने कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है। एक छात्र के खाते में इतनी बड़ी राशि कैसे गई इसको देखा जाएगा। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

    Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने कर दिया कमाल, इस मामले में तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड; तीन एसपी ने लगाया जोर

    Darbhanga News: दरभंगा में बड़ा सड़क हादसा, पुलिस वैन पोखर में पलटी,जमादार की मौत और दो घायल