Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने कर दिया कमाल, इस मामले में तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड; तीन एसपी ने लगाया जोर
Bhagalpur News भागलपुर रेंज के भागलपुर नवगछिया और बांका की पुलिस ने 11 से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई में बीते 10 साल के रिकार्ड तोड़ दिए। इस अभियान में कुल 466 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। भागलपुरबांका और नवगछिया में वारंट इश्तेहार और कुर्की के लंबे समय से दबी फाइलों की धूल एक सख्ती में हट गई।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर रेंज के भागलपुर, नवगछिया और बांका की पुलिस ने 11 से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाते हुए गिरफ्तारी, इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई में बीते 10 साल के रिकार्ड तोड़ दिया है।
डीआईजी के आदेश पर एक्शन में आई तेजी
भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेक कुमार (DIG Vivek Kumar) ने योगदान देने के एकदिन बाद ही तीनों जगहों के एसपी को अपने क्षेत्र में पांच दिवसीय विशेष समकालीन अभियान चलाकर वारंट, इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई कराने को कहा था।
इस कड़ी में तीनों जगहों के एसपी ने अपने यहां के थानेदारों को विशेष अभियान 11 से 15 दिसंबर तक अपनी निगरानी में चलवाया।
डीआईजी ने अभियान में किसी किस्म की कोताही या अभियान में रस्म अदायगी जैसी बात नहीं होने देने की हिदायत दे रखी थी। नतीजा तीनों जगहों के पुलिस पदाधिकारियों ने तेवर कड़े किए। सख्ती ने नतीजे अच्छे दिए।
भागलपुर में 142, बांका में 245 और नवगछिया में 80 जेल के अंदर
सख्ती का असर ये हुआ कि रेंज के भागलपुर जिले में 141, बांका में 245 और नवगछिया में 80 अपराधियों को विशेष अभियान में पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने में सफल रही।
तीनों जिलों में कुल 466 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। जो बीते दस सालों में रिकार्ड गिरफ्तारी मानी जा रही है।
थानों में दबी फाइलें खुली और पांच दिनों में सैंकड़ों लंबित मामले निष्पादित
भागलपुर, बांका और नवगछिया में वारंट, इश्तेहार और कुर्की के लंबे समय से दबी फाइलों की धूल एक सख्ती में हट गई।
पांच दिनों के विशेष अभियान में तीनों जगहों के विभिन्न थानों में वेलेबल, नान वेलेबल वारंट, इश्तेहार और सम्पत्ति कुर्क करने के दबे पड़े मामले झटके में निष्पादित कर दिए गए।
जमानती वारंट के 2332, गैरजमानती के 2263, इश्तेहार के 365 और कुर्की के 218, समन के 526 और स्थायी वारंट के 15 मामले निष्पादित कर दिए गए।
भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार (SSP Anand Kumar), बांका एसपी डॉ. सत्य प्रकाश (Banka SP Dr. Satya Prakash) और नवगछिया के एसपी पूरन झा (Navgachia SP Puran Jha) ने अपने-अपने क्षेत्र में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में मिली उपलब्धि की रिपोर्ट रेंज डीआइजी को दी है।
रेंज डीआईजी ने 30 दिसंबर 2024 तक वारंट, इश्तेहार, कुर्की, समन के लंबित मामलों के निष्पादन का लक्ष्य पूरा करानी का निर्देश तीनों एसपी को दे रखा है।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।