Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: दरभंगा में बड़ा सड़क हादसा, पुलिस वैन पोखर में पलटी,जमादार की मौत और दो घायल

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 10:17 AM (IST)

    Darbhanga News दरभंगा के सिमरी थाना का डायल 112 वैन सोमवार रात गश्त के दौरान पोखर में पलट गई जिसमें जमादार शेखर पासवान की मौत हो गई। चालक और महिला सिपाही घायल हो गईं। घटना रात करीब 1130 बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी।

    Hero Image
    दरभंगा में पुलिस वैन पोखर में पलटी (जागरण)

    जागरण  संवाददाता,  दरभंगा। Darbhanga News: दरभंगा में सिमरी थाना का डायल 112 वैन सोमवार की देर रात गश्त के दौरान पोखर में पलट गई। इसमें जमादार शेखर पासवान की मौत हो गई। जबकि चालक और महिला सिपाही घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रात के करीब 11:30 बजे की बताई जाती है। घटना में मृत जमादार की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान(59) के रूप में हुई है।

    मृत जमादार शेखर पासवान

    वहीं घायल पुलिसकर्मियों में चालक जीके झा केवटी एवं सिपाही अर्चना कुमारी पूर्णिया के सदर थाना के नीलगंज कोठी की हैं। इनका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।

    सिपाही अर्चना कुमारी

    चालक जीके झा केवटी

    कैसे घटी घटना?

    बताया जाता है कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी। इसी दौरान बिरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल पोखर में पलट गई। जिसके बाद चीख पुकार मच गई।