Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर निगाम में सामने आई बड़ी लापरवाही, कर्मचारियों पर गिरी गाज; वेतन रोकने का आदेश
मुजफ्फरपुर नगर निगम को सरकारी और निजी भवनों से 55.21 करोड़ रुपये का संपत्ति कर वसूलना है लेकिन अब तक केवल 26.24 प्रतिशत ही वसूली हो पाई है। निजी भवनों पर 29 करोड़ और सरकारी भवनों पर 26 करोड़ रुपये से अधिक का कर बकाया है। नगर आयुक्त ने वसूली कार्य की समीक्षा की और लापरवाह तहसीलदारों से जवाब तलब किया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शहरी क्षेत्र स्थित सरकारी एवं निजी भवनों पर नगर निगम का 55 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है।
निजी भवनों पर जहां 29 करोड़ रुपये का प्रापर्टी टैक्स बाकी है वहीं सरकारी भवनों पर 26 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।
चालू वित्तीय वर्ष के दस माह में नगर निगम निजी भवनों से 19 करोड़ की वसूली कर पाया है जो कुल मांग का महज 39.53 प्रतिशत है।
10 माह में मात्र 26.24 प्रतिशत वसूली
- वहीं, सरकारी भवनों से निगम मात्र 68 लाख की वसूली कर पाया है जो कुल मांग का महज 2.13 प्रतिशत है। इस प्रकार नगर निगम सरकारी एवं निजी भवनों से कुल मांग का 10 माह में मात्र 26.24 प्रतिशत वसूली कर पाया है।
- नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने शनिवार को नगर निगम के राजस्व वसूली कार्य की समीक्षा की। कम वसूली पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।
- वसूली कार्य में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही नगर आयुक्त ने खराब प्रदर्शन के लिए उत्तरदायी कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो कारण बताओ नोटिस के उपरांत सेवा शर्तों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कार्य से गैरहाजिर कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी
उन्होंने कार्य से गैरहाजिर कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा उनकी गैरहाजिरी की अवधि के वेतन पर रोक लगा दी।
समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि बड़े बकायेदारों, विशेषकर सरकारी प्रतिष्ठानों से बकाया राशि की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए दलबल के साथ उनके घर का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया।
साथ ही शनिवार को शहर के सभी सफाई अंचलों में लगने वाले विशेष शिविरों एवं ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स की वसूली को बढ़ावा देने के लिए शहरवासियों को जागरुक करने का निर्णय लिया।
शब-ए-बरात को लेकर कब्रिस्तानों की हो रही साफ-सफाई
शब-ए-बरात को लेकर नगर निगम क्षेत्र स्थित कब्रिस्तानों की साफ-सफाई की जा रही है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने समय से पहले सफाई कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है।
महापौर निर्मला देवी एवं उपमहापौर डा. मोनालिसा ने विशेष रूप से शब-ए-बरात पर स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर जोर दिया है।
नगर आयुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शब-ए-बरात के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारु बनाया जाएगा।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाई जाएगी एवं आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन की भी योजना बनाई गई है।
नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल, सफाई प्रभारी अजय कुमार एवं कमल किशोर को सफाई कार्य के पर्यवेक्षण का जिम्मा दिया गया है।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। यदि कहीं कोई असुविधा हो तो तत्काल नगर निगम की हेल्पलाइन पर सूचना दें ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
यह भी पढ़ें-
Muzaffarpur Road: मुजफ्फरपुर में 3 सड़कों की बदल जाएगी सूरत, बजट फाइनल; यहां देखें रूट चार्ट
इस महीने बढ़ सकती है कई खनन पदाधिकारियों की मुश्किलें, नई रिपोर्ट से मचेगी खलबली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।