बिहार में दो ईपिक कार्ड की भरमार, अब वैशाली सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस
मुजफ्फरपुर में वैशाली सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों के दो-दो बूथों पर दर्ज होने का मामला सामने आया है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजकर 16 अगस्त तक जवाब मांगा है। सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह का नाम साहेबगंज और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों में पाया गया है जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वैशाली सांसद वीणा देवी और इनके पति एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह का नाम मुजफ्फरपुर और साहेबगंज विधानसभा में दो-दो बूथों पर होने का मामला तुल पकड़ रहा है।
मामला सामने आने के बाद दो-दो ईपिक रखने को लेकर 94- मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने नोटिस भेजा है। इनसे 16 अगस्त तक अपना जवाब समर्पित करने को कहा गया है, ताकि आगे की कारवाई की जा सके।
जारी नोटिस के अनुसार, सांसद वीणा देवी का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 98-साहेबगंज निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 325, क्रमांक संख्या 352 और 94-मुजफ्फरपुर विस क्षेत्र के बूथ संख्या 371, क्रमांक संख्या 252 है।
विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व में भी दोनों जगहों पर इनका नाम अंकित पाया गया। इसी प्रकार एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 98-साहेबगंज निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 325, क्रमांक संख्या 349 और 94-मुजफ्फरपुर विस निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 371, क्रमांक संख्या 251है।
दोनों पति पत्नी का साहेबगंज और मुजफ्फरपुर विस निर्वाचन क्षेत्र में एक ही बूथ संख्या है, सिर्फ क्रमांक संख्या में अंतर पाया गया है। दोनों जगहों का ईपिक नंबर का भी उल्लेख नोटिस में किया गया है।
यह भी पढ़ें- बिहार में अब MLC का 'वोट घोटाला'? तेजस्वी यादव ने सांसद पत्नी के बाद उनके पति के दो-दो EPIC ID दिखाए
यह भी पढ़ें- Bihar Voter List: दो वोटर ID मामले में मुजफ्फरपुर मेयर को भी नोटिस, चुनाव आयोग ने 16 अगस्त तक मांगा जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।