Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में अब MLC का 'वोट घोटाला'? तेजस्वी यादव ने सांसद पत्नी के बाद उनके पति के दो-दो EPIC ID दिखाए

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:56 AM (IST)

    बिहार में मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें बताया कि नीतीश कुमार के खास MLC दिनेश सिंह जो JDU से विधानपार्षद हैं। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। इस दौरान तेजस्वी ने सबूत भी पेश किए हैं।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।

    उन्होंने सुबह एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें बताया कि नीतीश कुमार के खास MLC दिनेश सिंह जो JDU से विधानपार्षद हैं। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है।

    एक्स पर तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर बताया कि इनके पास एक दो अलग-अलग EPIC ID - REM0933267 और EPIC ID - UTO1134527 है। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। इनके दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने आगे कहा कि SIR में इन्होंने दो अलग-अलग गणना फॉर्म भरे। साथ में यह भी बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग-अलग फॉर्म पर दो अलग-अलग साइन किए होंगे।

    चुनाव आयोग ने किया साइन

    तेजस्वी ने सवाल उठाया कि इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग के अधिकारी ने साइन किए कि MLC साहब ने खुद हस्ताक्षर किए?

    चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग EPIC card के साथ, दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए?

    तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री के खास होने के कारण चुनाव आयोग ने इनके दो वोट बनने दिए? आगे उन्होंने बताया कि ये वैशाली सांसद वीणा देवी के पति है। इनकी सांसद पत्नी के भी दो वोट और दो EPIC ID है।

    तेजस्वी ने उठाए सवाल

    तेजस्वी ने पोस्ट के माध्यम से सवाल उठाया कि क्या यह EC द्वारा NDA को जिताने के लिए की गई चुनावी धांधली नहीं है?  क्या चुनाव आयोग SIR में की जा रही अपनी गड़बड़ियों और गलतियों को स्वीकार करेगा?  क्या चुनाव आयोग श्री दिनेश सिंह को दो जगह से दो अलग-अलग नोटिस देगा?

    यह भी पढ़ें-

    Bihar SIR: देर रात तेजस्वी यादव ने फोड़ा एक और बम, अब 𝐍𝐃𝐀 सांसद के वोटर आईडी कार्ड में फर्जीवाड़े का खुलासा