Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar SIR: देर रात तेजस्वी यादव ने फोड़ा एक और बम, अब 𝐍𝐃𝐀 सांसद के वोटर आईडी कार्ड में फर्जीवाड़े का खुलासा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 01:01 AM (IST)

    बिहार में मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने देर रात एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें बताया कि एनडीए सांसद वीणा देवी जो वैशाली से एनडीए की सांसद है। उनके दो अलग अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने सबूत के तौर पर दो फोटो भी पोस्ट किए।

    Hero Image
    बिहार में एसआइआर पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने देर रात एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें बताया कि एनडीए सांसद वीणा देवी जो वैशाली से एनडीए की सांसद है। उनके दो अलग अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर पोस्ट कर दिया सबूत

    इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने सबूत के तौर पर दो फोटो भी पोस्ट किए। तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर बताया कि वैशाली से एनडीए की सांसद वीणा देवी के पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है।

    𝐒𝐈𝐑 में दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे- तेजस्वी

    आगे बताया कि वीणा देवी की दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है। 𝐒𝐈𝐑 में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे। साथ ही बताया मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे।

    मंगलवार को मीडिया से तेजस्वी ने कहा कि वे एसआइआर का नहीं, बल्कि इसकी प्रक्रिया का विरोध कर रहे। जिस तरीके से एसआइआर हो रहा, वह वस्तुत: गरीब व कमजोर वर्गों से वोट का अधिकार छीनने का षड्यंत्र प्रतीत हो रहा।

    चुनाव आयोग पर साधा निशाना

    उन्होंने निर्वाचन आयोग पर संवैधानिक संस्था के रूप में आयोग अपनी स्थिति के ''दुरुपयोग'' का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा अपने हित में चुनाव आयोग का उपयोग कर रही। आयोग द्वारा विपक्षी महागठबंधन की शिकायतों व अपेक्षाओं की अनदेखी की जा रही।

    उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान-पत्र- तेजस्वी

    आगे तेजस्वी ने कहा कि कई मतदाताओं के नाम मतदाता-सूची से हटाए जा रहे हैं। उनमें अधिसंख्य रोजी-रोटी के लिए बाहर गए लोग हैं। हमें हटाए गए नामों की सूची श्रेणीवार नहीं दी जा रही। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान-पत्र हैं। हमने तो मामले को भी निर्वाचन आयोग के हवाले कर दिया है।

    राहुल-तेजस्वी की यात्रा का प्रमुख मुद्दा भी एसआइआर

    17 अगस्त से बिहार में होने वाली राहुल-तेजस्वी की यात्रा का प्रमुख मुद्दा भी एसआइआर ही है। मुद्दे पर पटना में महागठबंधन के नेता विरोध-प्रदर्शन भी कर चुके हैं, जिसमें राहुल गांधी भी सहभागी हुए थे।

    मालूम हो कि राजद सहित महागठबंधन के बाकी घटक दल एसआइआर के समय पर पहले दिन से ही आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि एसआइआर या तो लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद हुआ होता या विधानसभा चुनाव के बाद होता।