Bihar Voter List: दो वोटर ID मामले में मुजफ्फरपुर मेयर को भी नोटिस, चुनाव आयोग ने 16 अगस्त तक मांगा जवाब
मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला साहू और उनके दो देवरों का नाम विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों की मतदाता सूची में दर्ज होने से विवाद बढ़ गया है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। महापौर ने कहा है कि वह हमेशा एक ही बूथ पर मतदान करती आई हैं और दूसरे बूथ पर नाम कैसे जुड़ा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर निगम की मेयर निर्मला साहू व उनके दो देवर दिलीप कुमार व मनोज कुमार का नाम मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों की मतदाता सूची में होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
मामला सामने आने के बाद 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने महापौर व उनके दोनों देवर को नोटिस भेजा है। इसमें कहा है कि पहली जुलाई 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग मतदान केंद्रों पर आपका नाम दर्ज है।
महापौर को 16 अगस्त को शाम पांच बजे तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। महापौर को भेजे नोटिस में कहा गया है कि उनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित निर्वाचक सूची में बूथ नंबर 153 क्रमांक संख्या 664 ईपिक नंबर आरईएम 1251917 व बूथ नंबर 257 क्रमांक संख्या 618 ईपिक नंबर जी 581835164 है। साथ ही वोटर लिस्ट रिवीजन में भी दो जगह उनका नाम पाया गया है।
महापौर के साथ उनके देवर मनोज कुमार को भी नोटिस भेजा गया है, जिनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में बूथ नं.-153 क्र.सं.-666 ईपिक नं.-आरईएम 1251891 एवं बूथ नं.-257 क्र.सं.-620 ईपिक नं.-जी 580852996 पर अंकित है।
साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व में भी दोनों जगह आपका नाम अंकित पाया गया है। वहीं केदारनाथ रोड, कल्याणी, वार्ड संख्या 42 निवासी दिलीप कुमार का नाम बूथ नं. 153, क्र.सं. 665, ईपिक नं.-आरईएम 1958024 एवं बूथ नं.-257, क्र.सं. 617 ईपिक नं.-जीएसबी 1824440 पर अंकित है, उन्हें भी नोटिस देकर अपना पक्ष 16 अगस्त को शाम पांच बजे तक निश्चित रूप से रखने को कहा गया है।
महापौर फिलहाल शहर से बाहर हैं। मोबाइल से संपर्क करने पर उन्होंने बताया, "मैं हमेशा वार्ड 22 के पुरानी बाजार केदारनाथ रोड स्थित आवास के पास राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय बूथ पर मतदान करती आई हूं। वार्ड 42 के आवेदा हाईस्कूल के मतदान केंद्र पर मेरा नाम कैसे जुड़ा, यह मुझे पता नहीं है। फिलहाल मैं दिल्ली में हूं, मुजफ्फरपुर लौटने के बाद ही इसकी जानकारी मिल सकेगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।