Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 करोड़ से बनेगा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास, 17 KM होगी लंबाई; पटना समेत 5 जिलों की बल्ले-बल्ले!

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:25 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। रैयतों को 199.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस फोरलेन के बनने से पटना-हाजीपुर की ओर से मोतिहारी-सीतामढ़ी और दरभंगा जाने वाले वाहनों को रामदयालु-भगवानपुर होकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे इस बाइपास से सदातपुर निकलकर फोरलेन से गंतव्य की ओर जा पाएंगे।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास के लिए जमीन का अधिग्रहण पूरा

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में संचालित परियोजनाओं की आज मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा करेंगे। जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से सभी परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति के अनुसार रिपोर्ट तैयार की गई है, ताकि इसकी समीक्षा की जा सके। इसे लेकर बहुप्रतिक्षित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास निर्माण में भू-अर्जन की अपडेट रिपोर्ट तैयार की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अनुसार, इस फोरलेन के लिए भू-अर्जन का कार्य पूरा हो चुका है। रिपोर्ट में स्थल पर निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं होने का जिक्र किया गया है।

    रैयतों को 199.45 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान:

    बताया गया कि मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास निर्माण के लिए करीब 36 मौजा में करीब 124 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। रैयतों को 199.45 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। इसकी प्राक्कलित राशि 224.59 करोड़ रुपये थी। इसमें से 201.01 करोड़ रुपये जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है।

    इसमें से सभी 36 मौजा के रैयतों को 199.45 करोड़ का भुगतान कर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया। शेष राशि संबंधित विभाग को वापस कर दी जाएगी। एनएचएआई को दखल कब्जा भी दिलाया जा चुका है। इस बाईपास को लेकर करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

    कपरपुरा के पास आरओबी पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य शेष है। इसके अलावा, पकड़ी पकोही के पास बने रहे ओवरब्रिज के एक लेन में काम जारी है।

    200 करोड़ रुपये से 17 किलोमीटर लंबे बाइपास का हो रहा निर्माण:

    • मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास की कुल लंबाई 17 किलोमीटर है। इसपर एनएचएआई के द्वारा करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं।
    • वर्ष 2010 में इस बाइपास को बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन काम 2012 से शुरू हुआ। फिर करीब तीन-चार साल तक भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामला कोर्ट में होने के कारण कार्य पूरी तरह बंद हो गया।
    • वर्ष 2021-22 में कोर्ट के आदेश पर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई और रैयतों को भुगतान किया गया। इसके बाद तेजी से काम शुरू हुआ।

    बता दें कि इस फोरलेन के बनने से पटना-हाजीपुर की ओर से मोतिहारी-सीतामढ़ी और दरभंगा जाने वाले वाहनों को रामदयालु-भगवानपुर होकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे इस बाइपास से सदातपुर निकलकर फोरलेन से गंतव्य की ओर जा पाएंगे। उस ओर से आने वाले वाहन भी सीधे पटना-हाजीपुर जा सकेंगे।

    पांच करोड़ से 125 किलोमीटर सड़क होगी चकाचक

    जिले की करीब 125 किलोमीटर सड़कें पांच करोड़ रुपये से चकाचक होंगी। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब संबंधित विभाग की ओर से काम शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पथ प्रमंडल संख्या-एक और दो के अंतर्गत सड़क की मरम्मत का काम किया जाएगा।

    इसके तहत कालीकरण और मास्टिक बिछाने का काम किया जाएगा। जहां गड्ढे होंगे उसे भरकर समतल किया जाएगा। करीब दो माह के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    क्या है पूरा प्रोजेक्ट?

    विदित हो कि पथ प्रमंडल संख्या-एक और दो के द्वारा करीब 58 और 67 किलोमीटर सड़क की मरम्मत को लेकर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया था। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी करीब चार करोड़ रुपये की लागत से मिठनपुरा चौक से शेरपुर, लेनिन चौक से मझौलिया रोड, बीएमपी-छह रोड समेत आधा दर्जन से अधिक सड़कों की मरम्मत का काम किया जा रहा है।

    वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति से पहले दोनों विभाग अंतर्गत अनुरक्षण नीति के तहत सभी सड़कों की मरम्मत का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    इसके अलावा पथ प्रमंडल संख्या-एक के द्वारा तुर्की चौक से पक्की सराय चौक भाया मधौल, सुस्ता और कच्ची पक्की पथ का मरम्मत 7.39 करोड़, कांटी से मड़वन पथ का नवीकरण कार्य 5.33 करोड़, मोतीपुर-साहेबगंज पथ का नवीकरण कार्य 12.69 करोड़ और मुजफ्फरपुर-रेवाघाट पथ में नाला निर्माण का कार्य 3.43 करोड़ रुपये से किया जाएगा। कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिली है।

    ये भी पढ़ें- महाकुंभ, अयोध्या और वाराणसी के लिए चलेगी तीर्थ यात्रा ट्रेन, इतना होगा स्लीपर और थर्ड AC का किराया

    ये भी पढ़ें- Patna News: बेली रोड का होगा ट्रैफिक सर्वे, पटना-मुजफ्फरपुर सड़क को लेकर भी आई खुशखबरी! ये है तैयारी