200 करोड़ से बनेगा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास, 17 KM होगी लंबाई; पटना समेत 5 जिलों की बल्ले-बल्ले!
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। रैयतों को 199.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस फोरलेन के बनने से पटना-हाजीपुर की ओर से मोतिहारी-सीतामढ़ी और दरभंगा जाने वाले वाहनों को रामदयालु-भगवानपुर होकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे इस बाइपास से सदातपुर निकलकर फोरलेन से गंतव्य की ओर जा पाएंगे।

रैयतों को 199.45 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान:
200 करोड़ रुपये से 17 किलोमीटर लंबे बाइपास का हो रहा निर्माण:
-
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास की कुल लंबाई 17 किलोमीटर है। इसपर एनएचएआई के द्वारा करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। -
वर्ष 2010 में इस बाइपास को बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन काम 2012 से शुरू हुआ। फिर करीब तीन-चार साल तक भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामला कोर्ट में होने के कारण कार्य पूरी तरह बंद हो गया। -
वर्ष 2021-22 में कोर्ट के आदेश पर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई और रैयतों को भुगतान किया गया। इसके बाद तेजी से काम शुरू हुआ।
पांच करोड़ से 125 किलोमीटर सड़क होगी चकाचक
जिले की करीब 125 किलोमीटर सड़कें पांच करोड़ रुपये से चकाचक होंगी। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब संबंधित विभाग की ओर से काम शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पथ प्रमंडल संख्या-एक और दो के अंतर्गत सड़क की मरम्मत का काम किया जाएगा।
इसके तहत कालीकरण और मास्टिक बिछाने का काम किया जाएगा। जहां गड्ढे होंगे उसे भरकर समतल किया जाएगा। करीब दो माह के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
क्या है पूरा प्रोजेक्ट?
विदित हो कि पथ प्रमंडल संख्या-एक और दो के द्वारा करीब 58 और 67 किलोमीटर सड़क की मरम्मत को लेकर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया था। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी करीब चार करोड़ रुपये की लागत से मिठनपुरा चौक से शेरपुर, लेनिन चौक से मझौलिया रोड, बीएमपी-छह रोड समेत आधा दर्जन से अधिक सड़कों की मरम्मत का काम किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति से पहले दोनों विभाग अंतर्गत अनुरक्षण नीति के तहत सभी सड़कों की मरम्मत का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा पथ प्रमंडल संख्या-एक के द्वारा तुर्की चौक से पक्की सराय चौक भाया मधौल, सुस्ता और कच्ची पक्की पथ का मरम्मत 7.39 करोड़, कांटी से मड़वन पथ का नवीकरण कार्य 5.33 करोड़, मोतीपुर-साहेबगंज पथ का नवीकरण कार्य 12.69 करोड़ और मुजफ्फरपुर-रेवाघाट पथ में नाला निर्माण का कार्य 3.43 करोड़ रुपये से किया जाएगा। कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।