Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ, अयोध्या और वाराणसी के लिए चलेगी तीर्थ यात्रा ट्रेन, इतना होगा स्लीपर और थर्ड AC का किराया

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:17 PM (IST)

    आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन से 5 दिन और 6 रात की धार्मिक यात्रा पर जाएं। अयोध्या प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करें। ट्रेन में स्लीपर और थ्री एसी कोच की सुविधा उपलब्ध है। भागलपुर जंक्शन पर काउंटर से बुकिंग शुरू हो गई है। स्लीपर में 560 और थ्री एसी में 320 बर्थ की सुविधा होगी।

    Hero Image
    महाकुंभ, अयोध्या और वाराणसी के लिए चलेगी तीर्थ यात्रा ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरशन (आईआरसीटीसी) ने सात सौ श्रद्धालुओं को अयोध्या, महाकुंभ और वाराणसी ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। यात्रा पांच दिनों की होगी। 20 से 25 फरवरी तक पांच दिन छह रात की धार्मिक यात्रा की तैयारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर जंक्शन पर काउंटर लगाकर बुकिंग शुरू कर दी गई है। फूड प्लाजा में आईआरसीटीसी ने टिकट काउंटर खोला है। जिसमें टूरिज्म मानिटर श्रीमंता भकत को जिम्मेदारी दी गई है।

    कोलकाता से चलेगी ट्रेन

    उन्होंने बताया कि धार्मिक यात्रा के लिए ट्रेन कोलकाता से चलकर बंडेल, बोलपुर, रामपुर हाट, दुमका होते हुए भागलपुर आएगी। इस भारत गौरव ट्रेन में सात स्लीपर और चार थ्री एसी कोच होंगे।

    स्लीपर में 560 और थ्री एसी में 320 बर्थ की सुविधा होगी। आईआरसीटीसी ने सिर्फ 700 बर्थ श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया है।

    यात्रा किराया:

    • स्लीपर का 19,100 रुपए प्रति यात्री
    • थ्री एसी का 21,100 रुपए प्रति यात्री

    इन तीर्थ स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण:

    प्रयागराज में त्रिवेणी घाट संगम पर कुंभ स्नान, वाराणसी में काशी विश्वनाथ, संकट मोचन हनुमान मंदिर व तुलसी मानस मंदिर, अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर व हनुमान गढ़ी।

    विक्रमशिला सहित अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की कम रही भीड़

    अन्य दिनों की अपेक्षा मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन मंगलवार को ट्रेनों में कम भीड़ रही। दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) के सामान्य कोच में छोटी लाइन देखी गई। दिल्ली जाने के लिए इस ट्रेन पर आमतौर पर 500-550 यात्री लाइन में लगते हैं, लेकिन मकर संक्रांति पर्व होने के कारण 150-200 लोग 200 लाइन में लगे थे।

    स्टेशन पर भी काफी कम यात्री नजर आए। सुबह 10 बजे तक लोकल ट्रेनों में भीड़ थी। इनमे अधिकांश गंगा स्नान के बाद भागलपुर से घर लौटने वाले लोग थे, जबकि सोमवार को लोकल ट्रेनों में धक्का-मुक्की की स्थिति रही थी।

    आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने त्योहार के मद्देनजर फुटओवर ब्रिज, प्रवेश व निकास द्वार के साथ हर प्लेटफॉर्म पर महिला व पुलिस सिपाहियों को लगा रखा था। कमर्शियल विभाग के अधिकारी फूड प्लाजा व स्टालों में जांच करने पहुंचे। लिफ्ट में छेड़खानी कर रहे दो युवकों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने पीछा किया, लेकिन अन्य यात्रियों की आड़ लेकर दोनों युवक भाग निकले।

    ये भी पढ़ें- Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें! 16 से 18 जनवरी तक चक्रधरपुर रेल डिवीजन में 4 ट्रेनें रद, सामने आई लिस्ट

    ये भी पढ़ें- अयोध्या से सीधे जा पाएंगे 'हनुमान के जन्मस्थान', श्रीराम जन्मभूमि से अंजनाद्रि तक रेल लाइन का प्रस्ताव