महाकुंभ, अयोध्या और वाराणसी के लिए चलेगी तीर्थ यात्रा ट्रेन, इतना होगा स्लीपर और थर्ड AC का किराया
आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन से 5 दिन और 6 रात की धार्मिक यात्रा पर जाएं। अयोध्या प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करें। ट्रेन में स्लीपर और थ्री एसी कोच की सुविधा उपलब्ध है। भागलपुर जंक्शन पर काउंटर से बुकिंग शुरू हो गई है। स्लीपर में 560 और थ्री एसी में 320 बर्थ की सुविधा होगी।

कोलकाता से चलेगी ट्रेन
उन्होंने बताया कि धार्मिक यात्रा के लिए ट्रेन कोलकाता से चलकर बंडेल, बोलपुर, रामपुर हाट, दुमका होते हुए भागलपुर आएगी। इस भारत गौरव ट्रेन में सात स्लीपर और चार थ्री एसी कोच होंगे।
यात्रा किराया:
-
स्लीपर का 19,100 रुपए प्रति यात्री -
थ्री एसी का 21,100 रुपए प्रति यात्री
इन तीर्थ स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण:
विक्रमशिला सहित अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की कम रही भीड़
अन्य दिनों की अपेक्षा मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन मंगलवार को ट्रेनों में कम भीड़ रही। दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) के सामान्य कोच में छोटी लाइन देखी गई। दिल्ली जाने के लिए इस ट्रेन पर आमतौर पर 500-550 यात्री लाइन में लगते हैं, लेकिन मकर संक्रांति पर्व होने के कारण 150-200 लोग 200 लाइन में लगे थे।
स्टेशन पर भी काफी कम यात्री नजर आए। सुबह 10 बजे तक लोकल ट्रेनों में भीड़ थी। इनमे अधिकांश गंगा स्नान के बाद भागलपुर से घर लौटने वाले लोग थे, जबकि सोमवार को लोकल ट्रेनों में धक्का-मुक्की की स्थिति रही थी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने त्योहार के मद्देनजर फुटओवर ब्रिज, प्रवेश व निकास द्वार के साथ हर प्लेटफॉर्म पर महिला व पुलिस सिपाहियों को लगा रखा था। कमर्शियल विभाग के अधिकारी फूड प्लाजा व स्टालों में जांच करने पहुंचे। लिफ्ट में छेड़खानी कर रहे दो युवकों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने पीछा किया, लेकिन अन्य यात्रियों की आड़ लेकर दोनों युवक भाग निकले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।