Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या से सीधे जा पाएंगे 'हनुमान के जन्मस्थान', श्रीराम जन्मभूमि से अंजनाद्रि तक रेल लाइन का प्रस्ताव

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:00 AM (IST)

    केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने मंगलवार कहा कि भगवान हनुमान की जन्मस्थली माने जाने वाले अंजनाद्रि और अयोध्या के बीच सीधे रेल संपर्क के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार विचार कर रही है। अंजनाद्री पर्वत हनुमान जी की जन्मस्थली है और वह प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी के नजदीक स्थित है। अंजनाद्री सात पर्वतों की एक श्रृंखला है जिसकी एक चोटी पर हनुमान जी का एक मंदिर स्थित है।

    Hero Image
    अंजनाद्री से अयोध्या तक रेल लाइन का प्रस्ताव (सांकेतिक तस्वीर)

    आइएएनएस, कोप्पल (कर्नाटक)। रेल राज्य मंत्री वी.सोमन्ना का कहना है कि केंद्र सरकार भगवान हनुमान के जन्मस्थान अंजनाद्री से भगवान राम की अयोध्या को सीधे रेल मार्ग से जोड़ने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। कर्नाटक सरकार का भी कहना है कि अंजनाद्री पर्वत को एक तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां एक केंद्र स्थापित कर श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजनाद्री और अयोध्या को एक सीधी रेल लाइन का प्रस्ताव

    कोप्पल जिले के कुस्तगी में एक रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करने के दौरान मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सोमन्ना ने घोषणा की कि उन्हें अंजनाद्री और अयोध्या को एक सीधी रेल लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव मिला है। वह इस प्रस्ताव को परख रहे हैं। इन दोनों तीर्थस्थलों के बीच रेल लाइन बिछाने पर विचार किया जा रहा है।

    अंजनाद्री पर्वत हनुमान जी की जन्मस्थली है

    उल्लेखनीय है कि अंजनाद्री पर्वत हनुमान जी की जन्मस्थली है और वह प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी के नजदीक स्थित है। अंजनाद्री सात पर्वतों की एक श्रृंखला है जिसकी एक चोटी पर हनुमान जी का एक मंदिर स्थित है। उस मंदिर में उनकी पत्थर की एक प्रतिमा स्थापित है। यहां पर भगवान राम और माता सीता का भी एक मंदिर है। हनुमान जी की माता अंजनि का भी एक मंदिर स्थित है। पुराणों में इस स्थान का नाम किष्किंधा बताया गया है।

    कर्नाटक में 61 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा

    केंद्रीय मंत्री सोमन्ना ने बताया कि कोप्पल जिले में विकास के कई प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। कोप्पल, मुनीराबाद और गंगावटी रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए फंड जारी किए जा चुके हैं। इसी तरह कर्नाटक सरकार ने 13 करोड़ रुपये जारी किए हैं और शेष धनराशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अमृत ​​परियोजना के तहत कर्नाटक में 61 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। गडग-वाडी रेलवे लेन जल्द ही पूरा हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कटड़ा से चलेगी स्पेशल ट्रेन; पढ़ें पूरी डिटेल