Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur: पूर्व सैनिक संघ के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 10:11 AM (IST)

    बैरिया आयाची ग्राम सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में पूर्व सैनिक संघ का आम चुनाव संपन्न। नए जिलाध्यक्ष ने मुसीबत आने पर कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का किया वादा। पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह का स्वास्थ्य खराब होने से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

    Hero Image
    वैशाली जिलाध्यक्ष राम नरेश सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष राज मंगल ठाकुर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे।

     मुजफ्फरपुर, जासं। बैरिया आयाची ग्राम स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में पूर्व सैनिक संघ का आम चुनाव हुआ। इस दौरान गु्रप कैप्टन बसंत कुमार निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुन गए। पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह का स्वास्थ्य खराब होने से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। पूर्व सैनिकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। नए जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर किसी तरह की मुसीबत आने पर कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का वादा किया । चुनाव के दौरान काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे। चुनाव प्रक्रिया का संचालन सूबेदार कबिंद्र सिंह ने किया । प्रदेश कार्यकारिणी से वैशाली जिलाध्यक्ष राम नरेश सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष राज मंगल ठाकुर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे । 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्य समिति में नंद किशोर ठाकुर, परीक्षण चौधरी व कमलेश कुमार चौधरी को उपाध्यक्ष, बीरेंद्र कुमार को जिला सचिव और दिवाकर राणा को कोषाध्यक्ष निॢवरोध निर्वाचित हुए। मौके पर उपेंद्र प्रसाद सिंह, एसके सिंह, शिव कुमार सिंह, आनंद कुमार, पंकज ठाकुर, बीरेंद्र मिश्र, आरसी चौधरी, अवधेश चौधरी, रवींद्र ठाकुर, रमेश ठाकुर, प्रकाश शर्मा, राघो ठाकुर, एमएम झा, सुरेश प्रसाद, एसएन मिश्रा, आरएन ठाकुर, गोपाल सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि थे।

    जिलाध्यक्ष का संक्षिप्त परिचय

    1987 में वायु सेना में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चुने गए । प्रशासन, एनपीए, एयर ट्रैफिक (एटीसी) नियंत्रण अधिकारी आदि पदों पर सेवा देते हुए 57 वर्ष की उम्र में 28 फरवरी 2018 को गोरखपुर से सेवानिवृत्त हुए । उसके बाद समाज सेवा में लगे रहे ।

    यह भी पढ़ें : Darbhanga Flight Service News: दिल्ली-दरभंगा विमान सेवा को लेकर ट्विट वायरल, हियां से उड़लिय नै कि एक घंटा में ओत्अ गिरलिय नै

    यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार के ये मंत्री क्‍यों कह रहे- चलनी हंसलन सूप के जेकरा अपने सहसर गो छेद

    यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर के नेताओं का छलका दर्द, साहब खुद तो जा रहे, अब हमलोगों क्या होगा, पता नहीं?