Muzaffarpur Cyber Crime: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, पैसे की मांग; सामने आया साइबर क्राइम का हैरान कर देने वाला मामला
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके में साइबर अपराधियों ने प्रोफेसर की पत्नी को एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। महिला को पुलिस का रौब दिखाकर अपराधी डराते-धमकाते रहे। महिला को आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। कमरे से रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर महिला को ठगी से बचाया। इस मामले में साइबर पुलिस जांच में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पिछले कुछ महीने में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके से सामने आया है, जहां ठगों ने प्रोफेसर की पत्नी को अपना निशाना बनाया। ठगों ने महिला को एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। घर के लोगों ने दरवाजा तोड़कर महिला को ठगी से बचाया।
एक घंटे तक रहीं डिजिटल अरेस्ट
साइबर ठगों ने प्रोफेसर की पत्नी को निशाना बनाकर एक घंटे तक कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर रखा। साथ ही अपराधियों ने घर में किसी को भी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं देने के बाद कही। कमरे में रोने की आवाज पर गोतनी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला।
इसपर गोतनी व देवर ने किसी अनहोनी की आशंका से तुरंत दरवाजा तोड़कर महिला को ठगी की शिकार होने से बचा लिया।
महिला इतनी डरी हुई थी कि वह लगातार रो रही थीं। देवर ने उन्हें समझाया तब जाकर वह सामान्य हुईं। महिला ने साइबर क्राइम पोर्टल के साथ साइबर थाने में घटना की शिकायत की है। इसमें कई नंबर धारकों को आरोपित किया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित महिला ने बताया वह शुक्रवार को दोपहर खाना खाकर कमरे में गई थीं तभी एक नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी में था। उसने खुद को लखनऊ पुलिस का एसपी बताया। बैंकग्राउंड में सायरन की आवाज आ रही थी।
ठग ने फर्जी पुलिस बनकर महिला को धमकया
- कहा कि आपके खिलाफ लखनऊ में बम ब्लास्ट के मामले में प्राथमिकी हुई है।
- ब्लास्ट में संलिप्तता सामने आई है, इस मामले में आपकी गिरफ्तारी होगी।
- वाट्सऐप पर गिरफ्तारी वारंट भी भेजा।
- इस दौरान महिला को पुलिस का रौब दिखाकर डराया-धमकाया।
- खुद को कमरे में बंदकर स्वजन को इसकी जानकारी देने से मना किया।
- महिला ने डरकर खुद को कमरे में बंद कर लिया। ए
- इसके बाद बैंक खाते से हुए लेनदेन की जांच के लिए सभी खातों की जानकारी ली।
- ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने को कहा।
- नहीं करने पर अश्लील वीडियो व तस्वीर प्रसारित करने की धमकी दी।
इस सारे घटनाक्रम के बीच महिला के घरवालों ने उनके रोने की आवाज सुन ली। स्वजन ने दरवाजा तोड़कर उनके साथ ठगी होने से बचा लिया। घटना के बाद देवर ने उस नंबर पर कॉल किया तो आरोपितों ने उन्हें भी पुलिस की धौंस दिखाई।
इसके बाद उन्होंने नंबर को ब्लॉक कर दिया और साइबर थाने में सूचना दी। ठग महिला को अलग-अलग नंबर से कॉल कर रहा था। वहीं ट्रू कॉलर पर आलमबाग पुलिस स्टेशन, लखनऊ और लखनऊ पुलिस लिखा दिख रहा था। फिलहाल साइबर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।