Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन सड़कों और नालों का होगा निर्माण, बुडको ने जारी किया ई-टेंडर

    मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन सड़कों और नालों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर 3.89 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़कों के जर्जर होने से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। बुडको ने बहाली के लिए ई-निविदा निकाली है। निविदा की प्रकिया पूरी होने के बाद काम तेजी से पूरा किया जाएगा।

    By Pramod kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 07 Apr 2025 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन सड़कों और नालों का होगा निर्माण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से शहर की आधा दर्जन सड़कों व नालों का निर्माण किया जाएगा। योजना पर कुल 3.89 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी बुडको को दी गई है। एजेंसी बहाली के लिए बुडको ने ई-निविदा निकाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से इन सड़कों के जर्जर होने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। निविदा की प्रकिया पूरी होने के बाद काम तेजी से पूरा किया जाएगा, ताकि सड़क पर हिचकोले खाने से राहगीरों को मुक्ति मिल सके।

    योजना के तहत इन सड़कों एवं नालों का होगा निर्माण:

    • वार्ड 32 के पोखरिया पीर में महेंद्र किराना दुकान से आनंद मार्ग रोड होते हुए कच्ची पक्की चौक शेष भाग तक सड़क एवं नाला का निर्माण - 1.29 करोड़
    • वार्ड 49 स्थित मिठनपुरा लाला में विवेक बिहार कालोनी में सड़़क एवं नाला का निर्माण - 1.20 करोड़
    • वार्ड 48 के लक्ष्मी नारायण कालोनी रोड नंबर तीन में विजय प्रताप सिंह के घर से पूरब कामेश्वर मिश्रा के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण - 15.48 लाख
    • वार्ड 48 के कन्हौली अजरकबे में मुस्लिम टोला में जब्बार अली के घर होते हुए कुर्वान साहब के घर से अरविंद कुमार मिश्रा के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण - 19.85 लाख
    • वार्ड 49 के मिठनपुरा में अमीर खुशरू नगर में बदीउज्जमा साहब के घर से खालीदुज्जमा के घर होते हुए अमानुल्लाह साहब के घर तक भाया परवेज साहब के घर से एमजे रहमान के कार्नर से शमीमुल रहमान के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण - 70.86 लाख
    • वार्ड एक के झिटकहियां वाल्मीकि कालोनी सरदार गली में सड़क एवं नाला का निर्माण - 33.02 लाख

    बोचहां और मीनापुर के पांच गांव में बनेगा संपर्क पथ

    बोचहां और मीनापुर प्रखंड में पांच गांव में संपर्क पथ बनाने की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग-2 ने दे दी है। इसके आलोक में मापी और सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। संपर्क पथ बनाने के लिए कुछ निजी भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा। इसे लेकर ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से जिला भू-अर्जन कार्यालय को अधियाचना भेजी गई है।

    बताया गया कि बोचहां में रामएकबाल चौक से धुनिया टोला-दक्षिण टोला तक, अनुसूचित जाति और जनजाति टोला में लखन मलिक एवं राज प्रकाश के घर तक, सुरेश पासी के घर से पच्छु साह विशनपुर जगदीश तक और मीनापुर प्रखंड में एल 085 से हरीलाल दास के घर तक एवं राजेंद्र सहनी के घर से शंभू राय के घर तक संपर्क पथ का निर्माण किया जाना है।

    पूर्व में भी इसे लेकर अधियाचना भेजी गई थी, लेकिन इसमें त्रुटि होने के कारण वापस कर दिया गया था। इसे सुधार कर दोबारा अधियाचना भेजी गई है और इसपर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।

    विभाग की ओर से भेजी गई अधियाचना का जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से अवलोकन किया जा रहा है। सत्यापन में सबकुछ सही पाए जाने पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: SC/ST छात्राओं के लिए नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम, मुजफ्फरपुर में यहां बनने जा रहा गर्ल्स हॉस्टल

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Airport: मुजफ्फरपुर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, केंद्रीय मंत्री ने दे दिया एक और अपडेट