Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: SC/ST छात्राओं के लिए नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम, मुजफ्फरपुर में यहां बनने जा रहा गर्ल्स हॉस्टल

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 07:59 PM (IST)

    चुनाव से नीतीश सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राओं के लिए बड़ा काम कर दिया है। मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड में 100 बिस्तरों वाला सावित्रीबाई फुले कल्याण छात्रावास बनेगा। अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राओं के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत उन्हें मुफ्त आवास भोजन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुशहरी प्रखंड के ब्रह्मपुरा में सौ बेड का सावित्री बाई फुले कल्याण छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

    मुशहरी अंचलाधिकारी ने भूमि उपलब्ध कराते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट डीसीएलआर को भेज दी है। छात्रावास निर्माण को लेकर 88.95 डिसमिल भूमि चिह्नित की गई है।

    सीओ ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उक्त भूमि सरकारी है और वर्तमान में इसका किस्म परती है। यानी यह पूरी तरह खाली है और इसपर निर्माण कार्य करने में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।

    अंचल अमीन की जांच रिपोर्ट भेजी है। ताकि इससे उक्त भूमि के बारे में पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। डीसीएलआर के स्तर से इसका अवलोकन के बाद संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दी जाएगी। ताकि निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना में छात्राओं को मिलती है यह सुविधा

    बताया गया कि सावित्री बाई फुले कल्याण छात्रावास बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राओं के लिए शुरू की गई एक योजना है।

    इसके तहत छात्राओं को मुफ्त आवास, भोजन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आनलाइन कक्षाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

    भवन का निर्माण पूरा होने के बाद ऐसी छात्राओं का चयन किया जाता है जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की इच्छुक हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके स्वजन खर्च नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसी छात्राओं को आवासन से लेकर सभी आवश्यक सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News: होल्डिंग टैक्स पर भागलपुर नगर निगम ने लिया अहम फैसला, मकान मालिकों को मिल गई बड़ी राहत