Muzaffarpur Airport: मुजफ्फरपुर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, केंद्रीय मंत्री ने दे दिया एक और अपडेट
मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे को विकास के लिए 25 करोड़ रुपये मिले हैं। इस खबर से जिले के नेताओं में खुशी की लहर है। केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंंने कहा कि हवाई अड्डे के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये मिले हैं। सेवा शुरू किए जाने को लेकर जो कमी होगी उसे भी दूर कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पताही हवाई अड्डे से छोटे विमानों की सेवा शुरू किए जाने को लेकर बिहार और केंद्र सरकार के निर्णय पर जिले के नेताओं ने खुशी जताई है।
केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री एवं सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा। हवाई अड्डे के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये मिले हैं। सेवा शुरू किए जाने को लेकर जो कमी होगी उसे भी दूर कराया जाएगा।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार और मुजफ्फरपुर का विकास तेजी से हो रहा है। पताही से हवाई सेवा शुरू होने से यहां की व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।
भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसके लिए प्रयास करने वाले नेताओं को धन्यवाद दिया। पश्चिमी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।
खुशी जताने वालों में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, डॉ. राजू सिंह, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्वी जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार आदि शामिल हैं।
दरभंगा एयरपोर्ट से 14 विमानों का आवागमन
वहीं, दूसरी ओर दरभंगा एयरपोर्ट से रविवार को 14 विमानों का आवागमन हुआ। जानकारी के अनुसार, मुंबई से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 115 निर्धारित समय नौ बजे से सात मिनट विलंब से 9:07 में पहुंची।
दिल्ली से दरभंगा आने वाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10:55 से नौ मिनट विलंब से 11:04 में पहुंची। कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 11:55 से 15 मिनट पहले पहुंच गई।
दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 475 निर्धारित समय 12:15 से चार मिनट पहले पहुंच गई। मुंबई से दरभंगा आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई535 निर्धारित समय एक बजे से 18 मिनट विलंब से 1:18 में पहुंची।
हैदराबाद से दरभंगा आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:20 से पांच मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय चार बजे से आठ मिनट पहले पहुंच गई।
यह भी पढ़ें-
मुजफ्फरपुर से शुरू होगी हवाई सेवा, उड़ान भरेगा 19 सीटर विमान; इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
Muzaffarpur Airport: कितना लंबा होगा पताही एयरपोर्ट का रनवे? मास्टर प्लान तैयार, सामने आई नई जानकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।