मुजफ्फरपुर से शुरू होगी हवाई सेवा, उड़ान भरेगा 19 सीटर विमान; इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
पताही हवाई अड्डा से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने की स्वीकृति राज्य बजट में दी गई है। यह सेवा जिले के विकास के लिए अहम होगी जिससे व्यवसायियों और निवेशकों का रुझान बढ़ेगा। छोटी विमान सेवा के लिए कम भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी और इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा। सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने 70 सीटर विमान सेवा की कोशिश की बात की है जिससे विकास तेज होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राज्य बजट में सोमवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। जिले के यह उम्मीदों से भरा है। दशकों से विमान सेवा शुरू करने को लेकर चल रही जद्दोजहद अब समाप्त हो जाएगी। हालांकि, छोटी विमान सेवा शुरू करने की ही स्वीकृति दी गई है, लेकिन कई दृष्टिकोण से यह जिले के विकास में अहम साबित होगी।
विमान सेवा शुरू होने से निवेशकों और व्यवसायियों का रुझान बढ़ेगा। आवागमन के साधन होंगे तो निवेशकों का आनाजाना होगा। व्यवसायी वर्ग पर अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगे। हालांकि विमान सेवा पताही से कहां तक की होगी, इसपर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। शीघ्र ही इस दिशा में भी निर्णय लिया जाएगा।
पताही से पटना और दरभंगा तक तो निश्चित रूप से विमान सेवा शुरू होगी। इसके अलावा अन्य शहरों को भी जोड़ने की चर्चा चल रही है।
छोटी विमान सेवा शुरू करने का फायदा?
विदित हो कि छोटी विमान सेवा शुरू करने के लिए अधिक भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हालांकि इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा। इसके लिए भवन का निर्माण होगा और रनवे को दुरुस्त किया जाएगा। बजट में स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी।
सांसद ने सौ एकड़ भूमि की मांग की:
बजट में 19 सीटर विमान सेवा शुरू होने की स्वीकृति मिलने पर सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर सौ एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि अभी 19 सीटर की स्वीकृति मिल गई है, लेकिन उनकी नजर कम से कम 70 सीटर विमान सेवा पताही हवाई अड्डा से शुरू करने पर है। इस दिशा में भी उनके द्वारा निरंतर कोशिश की जा रही है। विमान सेवा कई मायनों में जिले के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे विकास की रफ्तार और तेज होगी।
बड़ी विमान सेवा शुरू करने के लिए 473 एकड़ भूमि की आवश्यकता:
विदित हो कि पताही हवाई अड्डा से बड़ी विमान सेवा शुरू करने के लिए 473 एकड़ भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। रनवे की लंबाई करीब 23 सौ मीटर से अधिक करना होगा।
अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से सिविल विमानन निदेशालय को भेज दी गई थी। वर्तमान में जिला भू-अर्जन कार्यालय भूमि अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि का प्राक्कलन तैयार कर रहा है।
पूर्णिया, राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल से यात्री भरेंगे उड़ान
सरकार ने घोषणा की है कि पूर्णिया, राजगीर सुल्तानगंज (भागलपुर) और रक्सौल से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। इसके लिए हवाई अड्डा विकसित किया जाएगा। पूर्णिया से तो अगले तीन महीने में उड़ान भी शुरू हो जाएगी। सोमवार को विधानसभा में 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करते हुए उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने यह घोषणा की।
राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से लोग पांच घंटे में पटना पहुंच सकें इसके लिए राज्य की सड़कों, पुल-पुलिया पर नीतीश कुमार की सरकार ने काफी काम किए हैं। इसी कड़ी में अब राज्य के निवासियों को कम से कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक की सुगम यात्रा मुहैया कराने के लिए सरकार ने पूर्णिया के अलावा सुल्तानगंज, राजगीर और रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित कर यहां से उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है।
इन चार जिलों के अलावा सात अन्य जिलों में हवाई सेवा की शुरुआत भी होगी। जिन जिलों से छोटे विमान सेवा प्रारंभ करने की सरकार की योजना है वे हैं भागलपुर, वाल्मीकि नगर, वीरपुर (सुपौल) मधुबनी, मुंगेर, सहरसा और मुजफ्फरपुर हैं।
सरकार की घोषणा है कि इन जिलों में छोटे हवाई अड्डे बनाए जाएंगे, ताकि यहां से 19 सीटों वाले विमान उड़ान भर सकें। चार बड़े और सात छोटे हवाई अड्डों के विकास और यहां से विमानों के संचालन से जहां हवाई संपर्कता मजबूत होगी वहीं क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा भी मिलेगा साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।