Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: तुर्की-सिलौत बाइपास लाइन के साथ बनेगा कोचिंग डिपो, टर्मिनल का सर्वे शुरू

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 05:45 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में तुर्की-सिलौत बाइपास लाइन के साथ कोचिंग डिपो का निर्माण होगा। टर्मिनल के लिए सर्वे शुरू हो गया है, जिससे इस क्षेत्र में विकास की नई उम्म ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन समस्तीपुर डिवीजन में चले जाने के बाद सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर की तर्ज पर तुर्की में माडल स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। वहां तुर्की -सिलौत नई बाइपास लाइन के साथ कोचिंग डिपो, कोचिंग टर्मिनल का सर्वे शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात की कंपनी भास्करम ज्योतिष अनुसंधान प्राइवेट कंपनी लिमिटेड को इसका जिम्मा मिला है। कंपनी के इंजीनियरों ने सोनपुर रेलमंडल को खबर कर मंगलवार से सर्वे शुरू कर दिया।

    इस मौके पर टीआई नवीन कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे। गुरुवार को डीआरएम सोनपुर अमित सरन रामदयालु और तुर्की स्टेशन का निरीक्षण कर नये कार्य के लिए हो रहे सर्वे की जानकारी लेंगे।

    तुर्की और सिलौत के बीच मुजफ्फरपुर स्टेशन को छोड़कर एक बायपास सेक्शन बनेगा। इस सेक्शन को नए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए जांच शुरू हुई है।

    इस जगह पर, एक कोचिंग डिपो (शेड के साथ दो इंस्पेक्शन लाइन, बिना शेड के एक वाशिंग लाइन, तीन सिक लाइन, दोनों सिरों पर डेडिकेटेड शंटिंग नेक के साथ छह स्टेबलिंग लाइन और अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर), एक कोचिंग टर्मिनल और रेलवे कालोनी विकसित करने की संभावना तलाश की गई है। इसके मद्देनजर मंगलवार की सुबह 11:00 बजे एक संयुक्त सर्वे शुरू हुई। सर्वे रिपोर्ट में इसका साइट मैप अटैच किया गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्तर बिहार में अगले चार दिनों तक मौसम स्थिर रहने की संभावना, न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री

    यह भी पढ़ें- बिहार में गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हुईं दो परियोजनाएं, किसानों की आय में होगा इजाफा

    यह भी पढ़ें- Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर आज से विंटर शेड्यूल लागू, पहली फ्लाइट 10:25 बजे; चेक करें गाइडलाइंस