मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के AC कोच में सो रहा था युवक, तभी बेड पर दिखा कुछ ऐसा... उड़ गई नींद!
मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु जाने वाली एक्सप्रेस (Muzaffarpur Bangalore Express Train) में कॉकरोच की भरमार से यात्री परेशान हैं। एक यात्री की शिकायत पर एजेंसी पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यात्रियों ने कॉकरोच की तस्वीरें खींचकर रेल मंत्री सहित कई उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। लोगों के बीच 1000 रुपये की जुर्माना चर्चा का विषय बन गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। 15228 मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने साफ-सफाई को लेकर सवाल उठाया है। इसमें कॉकरोच की भरमार से यात्री परेशान हो रहे हैं। उक्त ट्रेन में सफर करने वाले यात्री की शिकायत पर एजेंसी को एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उक्त ट्रेन के एसी-2 कोच में सफर कर रहे यात्री ज्ञानेश्वर सहित अन्य ने कॉकरोच की तस्वीर खींचकर रेलमंत्री से लेकर कई उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
इसमें कहा है कि अचानक कॉकरोच बेड और तकिये में घुस गए। सीटों, दीवारों पर भी रेंगते दिखे। इसके डर से नींद उड़ गई। इसको लेकर 12 घंटे बाद बुधवार को एजेंसी पर सोनपुर मंडल की ओर से एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। लोगों के बीच 1000 रुपये की जुर्माना चर्चा का विषय बन गया है।
जंक्शन पर लिफ्ट अचानक बंद, अफरातफरी
दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर जंक्शन के दो-तीन नंबर प्लेटफॉर्म के बीच लगी लिफ्ट के अचानक बंद हो जाने से आरपीएफ, जीआरपी के साथ रेल कर्मियों के बीच एकबारगी हड़कंप मच गया। किसी यात्री ने स्टेशन को सूचना दी कि लिफ्ट के अंदर यात्री बंद है और लिफ्ट अचानक बंद हो गया है।
रेल कर्मियों ने ली राहत की सांस
इसके बाद पूछताछ काउंटर से इलेक्ट्रिक विभाग के साथ आरपीएफ, जीआरपी को वहां पहुंचने की घोषणा की गई। उसके बाद आरपीएफ, जीआरपी, कामर्शियल विभाग की टीम वहां पहुंच गई।
इलेक्ट्रिक विभाग के इंजीनियर ने लिफ्ट का दरवाजा खोला तो उसमें कोई भी यात्री नहीं था। उसके बाद रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि कुछ खराबी के कारण अचानक लाइन बंद होने से लिफ्ट बंद हो गया था। इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मी पहुंच कर थोड़ी देर में चालू कर दिए।
ये भी पढ़ें- गोरखपुर और कुसम्ही स्टेशन के बीच बिछेगी तीसरी रेलवे लाइन, 18 से अधिक ट्रेनें कैंसिल; देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें- धनबाद होकर नहीं चलेगी हावड़ा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, अचानक बदला रूट; स्वर्णरेखा पर भी आया अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।