Muzaffarpur News: परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में ससुर-दामाद समेत 3 की मौत
मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसे में पिकअप वैन ने दो बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ससुर और दामाद रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं दूसरे बाइक पर सवार युवक सिवाई पट्टी इलाके का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा सीआरपीएफ कैम्प के पास पिकअप ने दो बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।
हादसे में दोनों बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें ससुर, दामाद समेत तीन लोग शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार मृतकों में ससुर और दामाद रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार युवक सिवाई पट्टी इलाके का रहने वाला था।
दामाद के साथ गांव जा रहे थे ससुर
बताया गया कि सुधाकर सहनी अपने दामाद के साथ शहर से गांव जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मारते हुए रौंद दिया। ठीक इनके पीछे सुबोध कुमार बाइक से अपने गांव जा रहा था। वह भी हादसे का शिकार हो गया।
तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा कि चालक नशे में धुत था। पुलिस का कहना है कि बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, दूसरी ओर सीतामढ़ी में बस की ठोकर से जख्मी व्यक्ति की पटना में इलाज के क्रम में शुक्रवार को मौत हो गई। डुमरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी मृतक विंदे दास का पुत्र सुदेश दास था।
मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क को बाजितपुर के पास बांस-बल्ला लगाकर घंटों जाम कर दिया। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे।
आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन को चालू कराया। डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया स्वजन द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, बाजितपुर गांव के समीप 1 मार्च की अहले सुबह बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई थी, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति सुदेश दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। चालक बस छोड़कर भाग निकला था।
जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था। लेकिन स्वजन मुजफ्फरपुर ले जाने के बजाय उसे पटना ले गए थे। जहां उसका इलाज चल रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।