Buxar News: बक्सर में दिल दहलाने वाला हादसा, अचानक खाई में पलटा आलू लदा ट्रैक्टर; आरा के व्यापारी की मौत
बक्सर-चौसा मार्ग पर एक दिल दहलाने वाले हादसा में आरा के आलू व्यवसायी की मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाधूपुर नारा मोड़ पर तेज रफ्तार में जा रहा आलू लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया जिससे 24 वर्षीय युवक लव कुमार की दबकर मौत हो गई। वह आलू व्यवसाय से जुड़ा था और अपने गांव से आलू लादकर चौसा बाजार आ रहा था ¹।

संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। Buxar News: बक्सर-चौसा मार्ग पर गुरुवार तड़के चार बजे सड़क हादसा हो गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाधूपुर नारा स्थित मोड़ पर तेज रफ्तार में जा रहा एक आलू लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर की ट्राली पर सो रहा 24 वर्षीय युवक ट्राली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से कूदकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राली को सीधा कर आलू की बोरियां हटाकर युवक को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक की पहचान भोजपुर जिले के गीधा थाना अंतर्गत बिरमपुर गांव निवासी दीनबंधु यादव के पुत्र लव कुमार के रूप में की। उसके बाद इस घटना की सूचना परिवार को दी गई और वही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरा का युवक लव कुमार आलू व्यवसाय से जुड़ा था
बताया जा रहा है कि युवक लव कुमार आलू व्यवसाय से जुड़ा था और अपने गांव से आलू लादकर चौसा बाजार आ रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। बता दें कि चौसा सब्जी मंडी में गुरुवार को हाट-बाजार लगता है। होली में बढ़ी खपत को देखते हुए व्यवसायियों ने आलू मंगवाया था।
तीखे मोड़ पर सुरक्षा संकेतक नहीं होने से होते हैं हादसेस्थानीय लोगों के अनुसार जिस मोड़ पर यह हादसा हुआ, वहां पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस मोड़ पर कोई संकेत चिह्न नहीं है। इससे घटना हो जाती है।
लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।
बक्सर में अन्य जगह भी हुईं घटनाएं
- नगर थाना के आंबेडकर चौक के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो ने स्थानीय एक युवक को टक्कर मार दिया जिससे उसका पैर टूट गया। घायल युवक सदर अस्पताल में इलाजरत है। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।
- नगर थाना के सोहनी पट्टी में भैंस हटाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
- नगर थाना के सारीमपुर में होली खेल कर लौट रहे युवकों की बाइक कुछ लड़कों से टकरा जाने पर आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार दो युवकों की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। किसी भी मामले में अभी प्राथमिकी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।