मुजफ्फरपुर जिले में 254 सड़कों का 300 करोड़ रुपये से होगा निर्माण, DM बोले- 10 दिनों में शुरू होगा काम
मुजफ्फरपुर जिले में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से 254 ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना का कार्यारंभ किया। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने ग्रामीण कार्य विभाग को 10 दिनों के भीतर काम शुरू करने और बरसात से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में 254 ग्रामीण सड़कों का निर्माण करीब 300 करोड़ रुपये से किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को पटना से कार्यारंभ किया था। इसके आलोक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने 10 दिनों के अंदर काम शुरू करने और बरसात से पूर्व इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि आवागमन में समस्या नहीं हो। बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पूर्वी वन अंतर्गत कुल 130 पथ, जिसकी लंबाई 257.491 किलोमीटर एवं एकरारनामा की राशि 167.69 करोड़ है।
बरसात से पहले करना होगा ये काम
बरसात से पहले इन सभी पथों को गड्ढा रहित करने का निर्देश सभी संवेदक को दिया गया है। जिला संचालन समिति मुजफ्फरपुर द्वारा कुल तीन पुल की निविदा नौ मई तक आमंत्रित की गई थी।
इसका निष्पादन करते शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के अंतर्गत कुल 19 पथ की स्वीकृति मिली है। जिसकी निविदा 19 मई से आमंत्रित की गई है।
13 पथों की स्वीकृति मिली, 19 मई को टेंडर
ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल पश्चिमी अंतर्गत कुल 48 पथ जिसकी लंबाई 74.33 किमी एवं इकरारनामा की राशि 50.30 करोड़ है। जिला संचालन समिति द्वारा कुल चार पुल की निविदा नौ मई तक आमंत्रित की गई थी। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के अंतर्गत कुल 13 पथों की स्वीकृति मिली है, जिसकी निविदा 19 मई से आमंत्रित की गई है।
ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल पूर्वी टू अंतर्गत कुल 76 पथ जिसकी लंबाई 132.06 किमी एवं एकरारनामा की राशि 8448.17 लाख है। जिला संचालन समिति की ओर से कुल पांच पुल की निविदा 9 मई तक आमंत्रित की गई थी जिसका निविदा निष्पादन लगभग 10 दिनों के अंदर कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के अंतर्गत कुल नौ पथों की स्वीकृति मिली है, जिसकी निविदा 19 मई से आमंत्रित की गई है।
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में इस जगह होगा लिंक रोड का निर्माण, 11 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में दो जगह आरओबी का टेंडर फाइनल, शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।