Updated: Tue, 13 May 2025 02:16 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के चंदवारा में फेज दो के तहत लिंक रोड के निर्माण के लिए 11 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। मुशहरी अंचल के पांच मौजा में यह अधिग्रहण होगा। समाहर्ता ने स्वीकृति दे दी है और सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। इस परियोजना पर लगभग 120 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। चंदवारा में फेज दो के तहत लिंक रोड बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की भी आवश्यकता पड़ेगी। पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने मुशहरी अंचल अंतर्गत पांच मौजा को चिह्नित किया है। इन मौजो में में करीब 11 एकड़ निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
समाहर्ता की ओर से इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जाना है। इसके लिए पटना स्थित संस्थान का चयन किया गया है। समाहर्ता की ओर से प्रस्ताव तैयार कर सौंपने को कहा गया था। इसके आलोक में सामाजिक प्रभाव के आकलन के दौरान किन-किन बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा।
इसका पूरा ब्योरा संस्थान की ओर से समाहर्ता को भेज दिया गया है। इस कार्य पर करीब नौ लाख रुपये खर्च होंगे। इस राशि का आवंटन करने का अनुरोध किया गया है। इससे पूर्व पुल निर्माण निगम की ओर से भूमि अधिग्रहण को लेकर जिला भू-अर्जन कार्यालय को अधियाचना सौंपी जा चुकी है।
इसपर खर्च होने वाली राशि का अनुमानित प्राक्कलन भी तैयार करने को कहा गया है। यह योजना 120 करोड़ रुपये की है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि भी शामिल है। अगले सप्ताह इसका टेंडर भी विभाग की ओर से जारी कर दिया जाएगा।
प्रतिकूल और सकारात्मक प्रभाव पर होगा आकलन:
संस्थान की ओर से दिए गए प्रस्ताव में अधिग्रहण से होने वाले प्रतिकूल और सकारात्मक प्रभाव पर आकलन किया जाएगा। प्रतिकूल प्रभाव में भूमि की हानि, घर की क्षति, आय और रोजगार की हानि समेत अन्य है, जबकि सकारात्मक प्रभाव में इस परियोजना का आसपास के लोगों के जनजीवन में आने वाला बदलाव, रोजगार के मार्ग और विकास का आकलन होगा।
इन मौजा में किया जाएगा अधिग्रहण:
मुशहरी अंचल अंतर्गत मौजा सरैया चक मुस्तफा सिपाहपुर में 0.8630 एकड़, हरपुर में 2.2810 एकड़, दामोदरपुर में 4.4700 एकड़, भगवतीपुर में 3.2898 एकड़ और चकमोहब्ब्त में 0.9110 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा।
संस्थान की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का एमवीआर निर्धारित किया जाएगा। इसी आधार पर रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में दो जगह आरओबी का टेंडर फाइनल, शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: नेशनल हाईवे-27 पर सफर होगा महंगा, अब यहां भी चुकाना होगा टोल; DM ने जारी किए आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।