Muzaffarpur News: चुनाव चिह्न के दुरुपयोग का मामला, मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के वकील कोर्ट में हुए उपस्थित
मुजफ्फरपुर में चुनाव चिह्न के दुरुपयोग के मामले में मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के वकील कोर्ट में पेश हुए। वीआईपी पार्टी के संरक्षक सहनी की ओर से संतोष कुमार और तेजस्वी की ओर से धीरेंद्र कुमार विराना उपस्थित थे। कोर्ट ने अगली सुनवाई 10 जून को तय की है। यह मामला भारतीय सार्थक पार्टी के चुनाव चिह्न नाव के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। चुनाव चिह्न को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संरक्षक मुकेश सहनी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के वकील मंगलवार को एडीजे-1 के कोर्ट में उपस्थित हुए।
इसमें मुकेश सहनी की ओर से संतोष कुमार व तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से धीरेंद्र कुमार विराना थे। कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 10 जून को निर्धरित किया है।
परिवाद खारिज किए जाने को लेकर चल रहा है पुनरीक्षण
यह भी पढ़ें-
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के EPF को लेकर ताजा अपडेट, ACS के पास भी पहुंची चिट्ठी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।