Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: चुनाव चिह्न के दुरुपयोग का मामला, मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के वकील कोर्ट में हुए उपस्थित

    Updated: Wed, 07 May 2025 03:03 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में चुनाव चिह्न के दुरुपयोग के मामले में मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के वकील कोर्ट में पेश हुए। वीआईपी पार्टी के संरक्षक सहनी की ओर से संतोष कुमार और तेजस्वी की ओर से धीरेंद्र कुमार विराना उपस्थित थे। कोर्ट ने अगली सुनवाई 10 जून को तय की है। यह मामला भारतीय सार्थक पार्टी के चुनाव चिह्न नाव के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। चुनाव चिह्न को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संरक्षक मुकेश सहनी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के वकील मंगलवार को एडीजे-1 के कोर्ट में उपस्थित हुए।

    इसमें मुकेश सहनी की ओर से संतोष कुमार व तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से धीरेंद्र कुमार विराना थे। कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 10 जून को निर्धरित किया है।

    परिवाद खारिज किए जाने को लेकर चल रहा है पुनरीक्षण

    विदित हो कि परिवाद खारिज किए जाने को लेकर क्रिमनल रिवीजन वाद की पुनरीक्षण चल रहा है। भासापा के प्रदेश अध्यक्ष लहलादपुर पताही के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने पिछले वर्ष 18 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट में मामला दाखिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी कर भारतीय सार्थक पार्टी के चुनाव चिह्न के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। परिवाद को सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

    इसके विरुद्ध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में उन्होंने क्रिमनल रिवीजन वाद दायर किया था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने रिजिवन वाद को सुनवाई के लिए ग्रहण कर लिया था।

    परिवाद में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा था कि वह भारतीय सार्थक पार्टी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष है।

    भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से उनकी पार्टी को नाव चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। यह चुनाव चिह्न पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) को आवंटित था।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के EPF को लेकर ताजा अपडेट, ACS के पास भी पहुंची चिट्ठी