Muzaffarpur News: करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के रतनपुर गांव में करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। नौ वर्षीय हंसराज स्विच चालू करने गया तो करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने दौड़ी 30 वर्षीय पिंकी देवी भी करंट लगने से मारी गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, सकरा (मुजफ्फरपुर)। सकरा प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में करंट लगने से मां-बेटे की एक साथ मौत हो गई। घटना से आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं।
इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतकों में मिलन राय की पत्नी पिंकी देवी (30 वर्ष) और नौ वर्ष का पुत्र हंसराज शामिल है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे बालक बिजली का स्विच आन करने गया था। बोर्ड में पहले से करंट आ रहा था, बालक उसकी चपेट में आ गया। चीख सुनकर जब उसकी मां दौड़ी, लोहे के गेट में भी करंट था, वह भी उसकी चपेट में आ गई।
जब तक आसपास के लोग दौड़े और बिजली कनेक्शन कटवाया तब तक मां-बेटे की मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना बरियारपुर पुलिस को दी।
बरियारपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि करंट लगने से मां-बेटे की मौत हुई है। घटना की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: जोरी नदी के पास खेलने गए बच्चे, डूबने से तीन की हुई मौत
यह भी पढ़ें- छपरा में सर्पदंश का बढ़ा प्रकोप: सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि, एक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।