Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रात को भेजा मैसेज, कई यात्रियों की छूट गई ट्रेन... बिहार से सामने आया चौंकाने वाला मामला

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 02:35 PM (IST)

    Bihar Train News बिहार से एक हैरान कर देने वाला मालमा सामने आया है। यहां पहले रेलवे ने नरकटियागंज-चमुआ रेल लाइन को छह घंटे ब्लॉक करने का फैसला लिया और बाद में प्लान चेंज कर दिया। हालांकि यात्रियों को 6 घंटे के ब्लॉक की सूचना मैसेज द्वारा भेज दी गई थी। इस वजह से कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई।

    Hero Image
    रात को भेजा मैसेज, कई यात्रियों की छूट गई ट्रेन... बिहार से सामने आया चौंकाने वाला मामला (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नरकटियागंज-चमुआ के बीच रेल वर्क को लेकर मंगलवार को उक्त रेलखंड पर छह घंटे का ब्लॉक लिए जाने का फैसला लिया गया। रेल अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना मुजफ्फरपुर सहित सभी स्टेशनों को प्रसारित कर दिया। यात्रियों को भी मैसेज भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके हिसाब से यात्रियों ने स्टेशन जाने का अपना प्लान बना लिया। किसी कारणवश सोमवार की रात उक्त ब्लॉक को रेल अधिकारी ने फिर कैंसल कर दिया। इसकी सूचना यात्रियों को रात को दे दी गई। रात में यात्री देखकर सो गए और उस हिसाब से ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे।

    राइट टाइम निकली सप्तक्रांति एक्सप्रेस

    इस बीच मुजफ्फरपुर-आनंद विहार दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस यहां से राइट टाइम निकल गई। यह ट्रेन ढाई घंटे रिशेड्यूल थी। इस दौरान कई लोगों की ट्रेन छूट गई। इसके कारण दर्जनों यात्रियों का पैसा डूब गया और दूसरी ट्रेन से यात्रा करनी पड़ी।

    कुछ यात्री क्लोन एक्सप्रेस में बैठ कर जैसे-तैसे गणतव्य की ओर गए। बता दें कि उक्त रेलखंड पर 11:45 से 17:15 तक मेगा ब्लॉक की जानकारी दी गई थी।

    मौसम के मिजाज से चल रहीं ट्रेनें, 12 घंटे क्लोन एक्सप्रेस लेट

    मौसम के मिजाज से इन दिनों ट्रेन चल रही। तीन दिनों तक धूप खिलने व मौसम साफ रहने पर अधिकांश ट्रेनें राइट टाइम हो गई थी, लेकिन पिछले दिनों से फिर मौसम में सर्द होने से उत्तर प्रदेश के तरफ कोहरा छाने लगा है। इससे दिल्ली से आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें काफी लेट हो गई। क्लोन एक्सप्रेस तो 12 घंटे लेट चल रही है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षक नहीं देंगे सक्षमता परीक्षा, विधान मंडल का घेराव करने की दी चेतावनी

    ये भी पढ़ें- Ara ballia Railway Line: आरा-बलिया रेल लाइन को ग्रीन सिग्नल, तीन जिलों के लिए गेम चेंजर साबित होगा ये प्रोजेक्ट