Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज, रवाना हुए हजारों श्रद्धालु; फरवरी तक ट्रेनों में सीट फुल

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:13 AM (IST)

    13 जनवरी यानी आज से प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम Mahakumbh 2025 का आगाज हो गया है। इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। मुजफ्फरपुर से भी रविवार को साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ के लिए रवाना हुआ। वहीं महाकुंभ की वजह से ट्रेन में फरवरी तक टिकट नहीं है।

    Hero Image
    महाकुंभ के पहले शाही स्नान में करोड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। महाकुंभ में 13 की रात 12 बजे के बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन से हजारों श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत, महात्माओं का जत्था रविवार को रवाना हुआ। स्पेशल ट्रेनों के साथ 14 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से गुजर रही है। इसको लेकर सभी ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च तक नहीं मिल रहा टिकट

    फरवरी के अंत तक भी प्रयागराज जाने के लिए किसी ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं मिलेगी। वहीं, प्रयागराज से मुजफ्फरपुर की ओर आने के लिए मार्च तक किसी भी ट्रेन में बर्थ उपलब्ध नहीं हैं।

    भीड़ को लेकर बरौनी-गोंदिया, बरौनी-अहमदाबाद सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों की स्लीपर बोगियों में रिग्रेट लग गया है। उन ट्रेनों के स्लीपर कोच में भी टिकट नहीं मिल सकती।

    शाही स्नान (Shahi Snan 2025 Date)

    1. प्रयागराज में महाकुंभ मेले का पहला अमृत (शाही) स्नान आज यानी 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर होगा।
    2. दूसरा अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर होगा।
    3. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन तीसरा शाही स्नान होगा।
    4. 02 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन चौथा शाही स्नान होगा।
    5. 12 फरवरी माघ पूर्णिमा को पांचवां शाही स्नान होगा।
    6. 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन आखिरी शाही स्नान होगा।

    रविवार को रवाना हुए श्रद्धालु

    रेलवे स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, नेपाल आदि से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आए साधु-संत पवन एक्सप्रेस से रवाना हुए। उन्होंने कहा कि सोमवार को दोपहर तीन बजे वहां पहुंचेंगे। 12 बजे रात के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान करेंगे। उसके बाद लौटेंगे। जिन लोगों को ट्रेन, बस में जगह नहीं मिलेगी। वे आसपास के इलाके में रहने वाले सगे-संबंधी के यहां ठहर जाएंगे। भीड़ थोड़ी कम होने पर चलेंगे।

    मुजफ्फरपुर से ये ट्रेनें जा रही प्रयागराज

    • 05285- रक्सौल से वाया मुजफ्फरपुर, टूंडला, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को जाती है।
    • 05285- जयनगर से वाया मुजफ्फरपुर, झूसी।
    • 05293- मुजफ्फरपुर से वाया प्रयागराज, सिकंदराबाद।
    • 05289- मुजफ्फरपुर से वाया प्रयागराज, पुणे।
    • 05585- रक्सौल से मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज, लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई।
    • 05557- रक्सौल से मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज, लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई।
    • 14005- लिच्छवी एक्सप्रेस, सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज होते आनंद विहार दिल्ली।
    • 15231- गोंदिया एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज होकर।
    • 11062- पवन एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज होते लोकमान्य तिलक
    • 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज।
    • 19052- श्रमिक एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज।
    • 12561- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज होते नई दिल्ली।
    • 19484- बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर वाया प्रयागराज होते अहमदाबाद।

    ये भी पढ़ें

    आसमान से Mahakumbh मेले की न‍िगरानी करेगी पुल‍िस, कोई भी संद‍िग्‍ध द‍िखा तो खैर नहीं; सिक्योरिटी के हैं खास इंतजाम

    Mahakumbh 2025: इस बार का महाकुंभ क्यों है इतना खास? हैरान कर देंगी इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें