मुजफ्फरपुर में CO और राजस्व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, मिला 10 दिनों का अल्टीमेटम; दाखिल खारिज से जुड़ा है मामला
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दाखिल खारिज के 85 प्रतिशत से कम निष्पादन करने वाले सीओ और राजस्व कर्मचारियों की छुट्टी रद कर दी है। उन्हें 10 दिनों के अंदर 90 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है। अगर लक्ष्य प्राप्ति नहीं होती है तो आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। समीक्षा में पाया गया कि मड़वन और पारू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।

परिमार्जन में 50 प्रतिशत से भी कम निष्पादन
स्पांसरशिप योजना के तहत 105 लाभुकों की स्वीकृति
-
स्पांसरशिपर योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को 105 लाभुकों की स्वीकृति प्रदान किया गया। इसमें प्रत्येक लाभुक को प्रतिमाह तीन साल तक चार हजार रुपये दिए जाते हैं। -
इस योजना के तहत अनाथ बच्चे, विधवा की बेटा/बेटी, वैसे बच्चे जिनके माता-पिता जानलेवा गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, वैसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों शारीरिक मानसिक रूप से अक्षम हैं, तलाकशुदा परित्यकता महिला के बच्चों को, इस योजना के तहत राशि अभिभावक एवं बच्चा के संयुक्त खाते में जाता है। -
आवेदन करने के लिए अभिभावकों को जिला बाल संरक्षण इकाई में जाकर स्वयं आवेदन भर कर जमा करना है। बैठक में नगर आयुक्त समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।